---विज्ञापन---
Zee5 पर मौजूद इस फिल्म की रेटिंग है सिर्फ 5.6, लेकिन थ्रिलर और सस्पेंस ऐसा कि डर से उड़ जाएगी नींद

क्राइम थ्रिलर फिल्मों की कहानी लोगों को काफी पसंद आती है. अक्सर ही ओटीटी पर लोग इस जॉनर की फिल्में देखना पसंद करते हैं और नई नई फिल्मों की भी तलाश करते हैं. वहीं, आज हम एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे IMDB पर बहुत रेटिंग मिली है. हालांकि इस फिल्म का सस्पेंस और थ्रिलर बहुत जबरदस्त है कि आपको ये खूब पसंद आएगी. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वह है हॉस्टल डेज. जी5 पर मौजूद इस फिल्म को IMDb पर सिर्फ 5.6 की रेटिंग मिली है.

इस फिल्म में विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में बॉबी देओल ने एक विलेन का रोल किया है.

साल 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन शंकर रमन ने किया है. फिल्म के निर्माता गौरव वर्मा, मनीष मुंडा और गौरी खान हैं.

लव होस्टल को लेकर बात करें तो यह एक ऑनर किलिंग पर बनी फिल्म है. यह फिल्म दो ऐसे लोगों के बारे में है, जो एक दूसरे के प्यार में पागल होते हैं और शादी करने के लिए घर से भाग जाते हैं. इस दौरान वह लंबे वक्त से परिवार से छिपे रहते हैं.

हालांकि फिर बॉबी देओल की एंट्री होती है, जो उन्हें जान से मारने का जिम्मा उठाते हैं. इस बीच न जाने कितने ही लोगों की हत्याएं भी होती हैं. फिल्म की एंडिंग काफी हैरान करने वाली है.जिसे देख आप दंग रह जाएंगे.