---विज्ञापन---
2026 में आएंगी ये 5 धुआंधार पैन-इंडियन मूवीज, बॉक्स ऑफिस पर टूटेंगे कई रिकॉर्ड

साल 2026 मनोरंजन के लिहाज से काफी खास होने वाला है. इस साल एक से बढ़कर एक पैन-इंडियन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली हैं. ये पूरा साल धुआंधार एंटरटेनमेंट से भरा होगा. आज हम आपको इस साल रिलीज होने वाली 5 धांसू पैन-इंडियन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. इन फिल्मों में साउथ के बड़े-बड़े सुपरस्टार नजर आने वाले हैं. चलिए फटाफट जानते हैं.

फौजी- लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर प्रभास स्टारर फिल्म फौजी है, जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. ये एक जबरदस्त तेलुगु पीरियड वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी 1940 के दशक के उथल-पुथल भरे दौर में एक सोल्जर के सफर को दिखाती है. इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती भी लीड रोल निभाने वाले हैं.

ड्रैगन- ड्रैगन एक मोस्ट-अवेटेड पैन-इंडिया एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर इसमें विलेन के रोल में नजर आएंगे. फिल्म कांतारा चैप्टर 2 की लीड विलेन रुक्मिणी वसंत भी इसमें शामिल हैं. इस फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार होने वाली है.

पेड्डी- इस फिल्म में राम चरण के साथ ही जान्हवी कपूर, विजय सेतुपति और जगपति बाबू भी लीड रोल में होंगे. एक्शन और ड्रामा से भरपूर ये तेलुगु फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.

जेलर 2- जेलर 2 सुपरस्टार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर का सीक्वल है. इसमें एक बार फिर रजनीकांत अपने आइकॉनिक किरदार में नजर आएंगे. इसमें राम्या कृष्णन भी शामिल होंगी. फिल्म इसी साल के अंत में रिलीज होगी.

टॉक्सिक- सुपरस्टार यश की इस फिल्म का काफी क्रेज बना हुआ है. हाल ही इसके टीजर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म की कहानी 1980 के दशक के गोवा में सेट है और एक खतरनाक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, रुक्मिणी वसंत और हुमा कुरैशी भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की रेलसाए डेट 19 मार्च 2026 रखी गई है.