---विज्ञापन---
कौन है Border 2 का विलेन, जो Sunny Deol संग लेगा टक्कर?

Border 2 Villain: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है. फिल्म में शामिल लीड हीरो-हीरोइन की खूब चर्चा हुई, लेकिन क्या आप ‘बॉर्डर 2’ के विलेन के बारे में जानते हैं. चलिए आपको बताते हैं.

सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. ऐसे में पाकिस्तानी सेना इस फिल्म में विलेन का किरदार अदा कर रही है. वहीं इस सेना को लीड करने वाले पाकिस्तानी अधिकारी का रोल अली मुगल कर रहे हैं, जिन्हें इस फिल्म में लीड विलेन के तौर पर देखा जा रहा है.

अली मुगल कई सालों से फिल्मी दुनिया में संघर्ष कर रहे हैं. 'बॉर्डर 2' से पहले कुछ अन्य फिल्मों में देखा जा चुका है. वो साल 2017 में आई फिल्म 'गेम ओवर', 2023 में आई कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'तेजस' और 2023 में आई शिल्पा शेट्टी स्टारर 'सुखी' में दिख चुके हैं.

फिल्मों के अलावा अली OTT पर कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. वो 'प्रोजेक्ट 9191', 'इनसाइड एज', 'तनाव', 'ताजा खबर' और 'कंधार: द बैटल ऑफ सिल्क रूट' जैसी सीरीज में शानदार किरदार निभा चुके हैं.

अली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने बॉर्डर 2 की शूटिंग से कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.

बॉर्डर 2 को लेकर अली मुगल काफी उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर वो लगातार इस फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. फिल्म उनका किरदार भी काफी जानदार होने वाला है.