---विज्ञापन---
Bahubali से पहले SS Rajamouli की इन 5 फिल्मों ने भी उड़ाया गर्दा

SS Rajamouli Films: भारतीय फिल्मों का इतिहास बदलने वाली फिल्म 'बाहुबली' से सिर्फ प्रभास हिट नहीं हुए थे। उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली को भी दुनियाभर में खास पहचान मिली थी। लेकिन राजामौली ने 'बाहुबली' से पहले भी कई हिट और आइकॉनिक फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं। चलिए एक नजर फिल्मों पर भी डालते हैं...

Makkhi: एसएस राजामौली की फिल्म 'मक्खी' भी एक पैन इंडिया फिल्म थी, जिसने साउथ से लेकर नॉर्थ तक के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई करने के बाद फिल्म को केबल टीवी पर भी खूब पसंद किया गया।

Magadheera: साल 2009 में आई फिल्म 'मग्धीरा' ने भी साउथ बेल्ट के बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की। इसके बाद जब ये फिल्म हिन्दी में डब होकर टीवी पर आई तो उत्तर भारत में भी इस फिल्म को काफी प्यार मिला।

Yamadonga: साल 2007 में आई एस एस राजामौली की फैंटेसी, एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'Yamadonga' को पहले तेलुगु में रिलीज किया गया था। इसके बाद फिल्म को हिन्दी में डब करके टीवी पर प्रीमियर किया गया। यहां फिल्म को काफी सफलता मिली।

Simhadri: एसएस राजामौली की ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। जिसमें तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने काम किया था। ये एक एक्टर ड्रामा फिल्म थी।

Vikramarkudu: एसएस राजामौली की फिल्म 'Vikramarkudu' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। कुछ साल बाद बॉलीवुड में 'राउडी रठौर' के नाम से इस फिल्म का रिमेक बनाया गया, जिसने झप्पर फाड़ कमाई की थी।