---विज्ञापन---
Netflix के इस 9.1 रेटिंग वाले कोरियन ड्रामा को देख हो जाएंगे इमोशनल, हर एपिसोड में मिलेगा रोमांस का तड़का भी

नेटफ्लिक्स पर हर साल तरह-तरह के कोरियन शो रिलीज होते हैं. वहीं, 2025 में एक ऐसी शानदार वेब सीरीज रिलीज हुई थी, जो लोगों को काफी पसंद आई थी. इस सीरीज ने लोगों को खूब एंटरटेन ही नहीं बल्कि रूलाया भी था. सीरीज का हर एपिसोड इमोशंस और रोमांस से भरा हुआ है. इसे IMDB पर 9.1 की रेटिंग मिली है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

दरअसल, हम जिस सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं वो है व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंगरिंस की. यह वेब सीरीज अपनी शानदार कहानी और एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती है.

व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंगरिंस में लीड रोल में आईयू और पार्क बो गम नजर आए हैं. शो में पार्क बो गुम आईयू के एक ऐसे दोस्त होते हैं, जो हर हाल में बचपन से उसका साथ देते हुए नजर आए हैं. दोनों ही प्यार में पड़ते हैं और शादी कर लेते हैं.

शो का डायरेक्शन किम वो सूक ने किया है, जो अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इससे पहले सिगल और माई मिस्टर जैसी सीरीज भी बनाई है.

वहीं, व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंगरिंस में कुल 16 एपिसोड्स हैं. हालांकि सभी एपिसोड्स में लाइफ से जुड़ी अहम चीजों और एक कपल के स्ट्रगल के बारे में दिखाया जाता है, जो हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं.इस शो को 9.1 की रेटिंग मिली है.