---विज्ञापन---
Real Vs Reel: ‘धुरंधर’ के रियल फेस, रणवीर सिंह से आर माधवन तक, जानिए किससे प्रेरित हैं फिल्म के किरदार

Dhurandhar Real Vs Reel Role: सेंड आबॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसने आते ही तहलका मचा दिया. इसके बाद से ही हर कोई फिल्म के कैरेक्टर्स के बारे में जानना चाहता है. बता दें कि आदित्य धर की इस फिल्म के सभी किरदार रियल लाइफ फिगर से प्रेरित है.

Real vs. Reel Role: आदित्य धर के डायरेक्शन में बानी फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर सभी को काफी पसंद आया. करीब 4 मिनट के ट्रेलर में फिल्म के सभी किरदार, रणवीर सिंह से लेकर संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल और आर माधवन तक, से रूबरू करवाया गया. चलिए आपको इन सभी किरदारों के रियल फेस के बारे में बताते हैं.

रणवीर सिंह (मोहित शर्मा): फिल्म 'धुरंधर' में लीड हीरो रणवीर सिंह हैं. ट्रेलर में रणवीर को भारतीय जासूस की भूमिका निभाते देखा गया. सोशल मीडिया पर उनका लुक खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि फिल्म में रणवीर का किरदार अशोक चक्र सम्मानित मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित है.

अर्जुन रामपाल (इलियास कश्मीरी): फिल्म 'धुरंधर' के ट्रेलर की शुरुआत में भारतीय सैनिक को टॉर्चर करते हुए नजर आ रहे मेजर इकबाल का किरदार अर्जुन रामपाल निभा रहे हैं. इस कैरेक्टर को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं, जहां लोगों को अर्जुन का किरदार इलियास कश्मीरी से प्रेरित लग रहा है.

अक्षय खन्ना (रहमत डकैत): 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना खतरनाक गैंगस्टर रहमत डकैत का किरदार निभा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनका ये कैरेक्टर पाकिस्तानी गैंगस्टर सरदार अब्दुल रहमान बलूच से प्रेरित है.

संजय दत्त (चौधरी असलम): आदित्य धर की फिल्म में संजय दत्त एक पुलिस वाले के किरदार में है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 'धुरंधर' में संजय दत्त का किरदार पाकिस्तान के फेमस पुलिस ऑफिसर शुमार चौधरी असलम से प्रेरित है.

आर माधवन (अजीत डोबाल): 'धुरंधर' में आर माधवन के किरदार अजय सन्याल की हर तरफ चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका कैरेक्टर भारतीय NSA अजीत डोबाल से प्रेरित है.