Thursday, 4 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

लाल सूट में नागिन सी बलखाती दिखीं Divya Khosla, ‘चतुर नार’ की तस्वीरें मिनटों में वायरल

Divya Khosla Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एक चतुर नार' की प्रमोशन में जुटी हुई हैं। ये फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसके प्रमोशन में एक्ट्रेस दिन-रात जुटी हुई हैं।

इस बीच दिव्या खोसला ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। टी-सीरीज की मालकिन लाल रंग के अनारकली सूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने किसी गार्डन में बैठकर फोटोशूट कराया है।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दिव्या खोसला कुमार गार्डन में बैठी हुई हैं और उन्होंने अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाया हुआ है। एक्ट्रेस नागिन के शेप में हाथ दिखाते हुए पोज दे रही हैं।

एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो दिव्या खोसला ने फुल एथनिक वियर में देसी लुक कैरी किया हुआ है। लाल रंग के अनारकली सूट के साथ उन्होंने गले में हैवी नेकलेस, ईयररिंग्स और उंगली में बड़ी सी रिंग पहनी हुई है।

दिव्या ने अपने पूरे लुक को काफी सादगी से कैरी किया है। उन्होंने बालों को खुला रखने की बजाए एक बन बनाया हुआ है। उसे मोगरा के फूलों से बने गजरे से कंपलीट किया है।

जाहिर है कि दिव्या खोसला कुमार बॉलीवुड की टाॅप खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ में शेयर करती रहती हैं।

एक्ट्रेस की फिल्म एक चतुर नार के बारे में बात करें तो ये कॉमेडी, इमोशन और थ्रिल से भरपूर है। फिल्म में दिव्या के अलावा नील नितिन मुकेश भी लीड रोल में हैं। फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है।

First published on: Sep 02, 2025 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.