---विज्ञापन---
गौरव खन्ना-आकांक्षा के अलावा ये TV कपल्स भी बेबी प्लानिंग से कोंसो दूर, शादी को हुए कई साल

TV Couples: बिग बॉस 19 में टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने खुलासा किया कि शादी के 9 साल बाद भी उनके बच्चे क्यों नहीं हैं? जब मृदुल तिवारी ने एक्टर से सवाल पूछा कि उन्होंने बच्चे क्यों नहीं किए तो गौरव ने कहा कि उनकी वाइफ आकांक्षा बच्चे करना नहीं चाहती हैं।

गौरव खन्ना ने नेशनल टीवी पर बताया कि वह बच्चे चाहते थे लेकिन उनकी वाइफ को नहीं चाहिए। इसलिए उन्होंने आकांक्षा के फैसले को एक्सेप्ट किया। आपको बता दें कि सिर्फ गौरव-आकांक्षा ही नहीं टीवी के और भी कपल्स हैं, जिन्होंने शादी के कई साल बाद तक बच्चे प्लान नहीं किए हैं।

टीवी एक्टर हुसैन कुवाजेर्वाला और टीना कुवाजेर्वाला की शादी को 20 साल हो चुके हैं। दोनों ने साल 2005 में शादी रचाई थी। हालांकि इतने साल बीत जाने के बावजूद कपल ने आज तक बेबी प्लानिंग नहीं की।

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने साल 2021 में शादी की थी और अब उनकी शादी को करीब 5 साल हो चुके हैं। इस कपल ने भी अभी तक गुड न्यूज नहीं सुनाई है। हालांकि अंकिता की प्रेग्नेंसी के रूमर्स कई बार आए हैं।

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी इस लिस्ट में आती हैं। एक्ट्रेस ने साल 2016 में एक्टर विवेक दहिया के साथ शादी की थी। इस कपल की शादी को करीब 9 साल पूरे हो चुके हैं। हालांकि कपल ने अभी तक बेबी प्लानिंग नहीं की है।

एक्ट्रेस सरगुन मेहता और रवि दुबे भी बेबी प्लानिंग से कोंसो दूर हैं। इस कपल ने साल 2013 में शादी रचाई थी। हालांकि उनके अभी तक बच्चे नहीं हैं। एक इंटरव्यू में कपल ने कहा था कि फिलहाल वह बच्चे नहीं चाहते हैं और आपस में खुश हैं।

टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने साल 2016 में एक्टर मोहित सहगल के साथ सात-फेरे लिए थे। इस कपल की शादी को भी काफी साल बीत चुके हैं लेकिन दोनों आज भी बेबी प्लानिंग से दूर हैं।