Sunday, 11 January, 2026

---विज्ञापन---

27 महिलाओं की रहस्यमई मौत वाली ये सीरीज OTT पर मचा रही तहलका, सच्चाई जान कांप उठेगा कलेजा

अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर के शौकीन हैं, तो ओटीटी (OTT) की दुनिया में एक ऐसी सीरीज मौजूद है जो आपकी रातों की नींद उड़ाने के लिए काफी है. हम बात कर रहे हैं साल 2023 की सबसे चर्चित और रोंगटे खड़े कर देने वाली क्राइम-मिस्ट्री 'दहाड़' (Dahaad) की. यह सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं है, बल्कि यह इंसानी दिमाग की उस अंधेरी गलियों की कहानी है, जहां खौफ और जुनून का खेल होता है. आइए जानते हैं...

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें- रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय के निर्देशन में बनी यह 8 एपिसोड की सीरीज ओटीटी पर मौजूद है और इसकी IMDb रेटिंग 7.6 है. इस सीरीज को आप घर बैठे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों इस सीरीज ने दर्शकों के दिमाग को सुन्न कर दिया है और क्या है इसकी कहानी, जो लोगों को इतनी पसंद आ रही है.

राजस्थान की रेत और 27 लाशों का रहस्य- कहानी शुरू होती है राजस्थान के एक छोटे और शांत से दिखने वाले शहर में, जहां अचानक एक के बाद एक कई महिलाएं लापता होने लगती हैं. शुरू में पुलिस और स्थानीय लोग इसे आत्महत्या या भाग जाने का मामला मानकर रफा-दफा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब लाशें मिलनी शुरू होती हैं, तो पूरे इलाके में सन्नाटा पसर जाता है.

सीरियल किलर का खौफ- एक ही पैटर्न, एक ही तरीका और बेरहमी से हत्या, पुलिस को जल्द ही अहसास होता है कि यह कोई साधारण अपराधी नहीं, बल्कि एक शातिर सीरियल किलर का काम है. देखते ही देखते 27 महिलाओं का बेरहमी से कत्ल हो जाता है, और हर मौत से पहले उन्हें हवस का शिकार बनाया जाता है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ जाती है और खोज बीन शुरू करती है.

पुलिस की खोजबीन और कहानी- इस उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने का जिम्मा मिलता है सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी को. सोनाक्षी सिन्हा ने इस रोल में जान फूंक दी है. एक तरफ उन्हें उस कातिल तक पहुंचना है और दूसरी तरफ उन्हें समाज में फैली जातिवाद, भेदभाव और से भी लड़ना है. सोनाक्षी के साथ गुलशन देवैया ने एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के रूप में बेहतरीन साथ दिया है.

कौन है सीरियल किलर?- इस सीरीज का सबसे खतरनाक किरदार विजय वर्मा है. वह एक सीधे-साधे स्कूल टीचर के किरदार में हैं, जो बच्चों को पढ़ाते हैं और समाज की नजरों में एक सम्मानित व्यक्ति रहता है. विजय वर्मा के चेहरे का रंग आपको डराने के लिए काफी है. वह जिस खामोशी के साथ अपना शिकार चुनते हैं, वह आपको झकझोर कर रख देगा. सीरीज के आखिरी एपिसोड्स में जब परतें खुलती हैं, तो आपके दिल की धड़कनें दोगुनी रफ्तार से भागने लगेंगी.

First published on: Jan 09, 2026 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.