---विज्ञापन---

सस्पेंस की ‘सुनामी’ हैं ये 5 फिल्में! क्लाइमेक्स ऐसा कि आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

बॉलीवुड की सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों को लेकर ऑडियंस के अंदर गजब का क्रेज देखने को मिलता है. ऐसे में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सस्पेंस के मामले में मिसाल कायम की है. इन फिल्मों का क्लाइमेक्स समझना किसी के लिए भी आसान नहीं है. ये फिल्में केवल आपको डराती नहीं हैं, बल्कि आपके दिमाग के साथ एक ऐसा खेल खेलती हैं कि आप फिल्म खत्म होने के बाद भी उसके ट्विस्ट के बारे में सोचते रह जाते हैं.

टेबल नंबर 21 (Table No. 21)- यह एक ऐसी अंडररेटेड फिल्म है, जिसमें कूट-कूटकर सस्पेंस भरा हुआ है. इसमें एक कपल के गेम शो जीतने के लालच और उसके पीछे छिपे रेंगिंग के काले सच को दिखाया गया है. इसका क्लाइमेक्स बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला है.

तलाश: द आंसर लाइज विदिन (Talaash)- आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी स्टारर यह फिल्म एक कार एक्सीडेंट की जांच से शुरू होती है. इस फिल्म का क्लाइमेक्स एक ऐसे मोड़ पर ले आता है, जो रोंगटे खड़े कर देता है.

स्पेशल 26 (Special 26)- अक्षय कुमार और अनुपम खेर की इस फिल्म में आपको सस्पेंस के साथ ही स्मार्ट गेम भी देखने को मिलेगा. जहां फिल्म का क्लाइमेक्स देख सीबीआई और पुलिस के साथ-साथ दर्शक भी धोखा खा जाते हैं.

कहानी (Kahaani)- विद्या बालन की ये फिल्म भी बॉलीवुड की बेहतरीन सस्पेंस फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. फिल्म में कोलकाता की गलियों में अपने पति की तलाश करती एक गर्भवती महिला की कहानी को दिखाया गया है, जिसका क्लाइमेक्स ऐसा है कि कोई सोच भी नहीं सकता.

अंधाधुन (Andhadhun)- आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे की इस फिल्म में आपको भर-भरकर सस्पेंस मिलेगा, जिसमें आप पल-पल उलझते जाएंगे. दरअसल फिल्म में आयुष्मान खुराना ने अंधे बनने का नाटक किया है. असली कहानी उन्हीं से शुरु होती है.

First published on: Jan 04, 2026 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.