Thursday, 4 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Amazon MX Player पर ट्रेंड कर रही हैं ये वेब सीरीज, लिस्ट में CDrama शामिल

Amazon MX Player: अमेजोन एमएक्स प्लेयर पर वैसे तो अनगिनत कई सारी फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं, जिनमें कॉमेडी, रोमांस, हॉरर, फैंटेसी और साइंस फिक्शन जैसे जॉनर की हिट फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आज अमेजोन एमएक्स प्लेयर पर 5 कौन-सी सीरीज ट्रेंड कर रही हैं।

Half CA: सीरीज 'हाफ सीए' TVF (द वायरल फीवर) ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है। ये इंस्पिरेशनल फिक्शन वेब सीरीज है। इस सीरीज में अहसास चन्ना, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अनमोल कजानी, प्रीत कमानी और रोहन जोशी जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका में हैं। इसका पहला सीजन 25 जुलाई 2023 को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हुआ था और दूसरा सीजन 27 अगस्त 2025 को हुआ है।

बिंदिया के बाहुबली: यह एक क्राइम और पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें एक माफिया डॉन की कहानी बताई गई है, जिसे राजनीतिक अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया जाता है। इस वेब सीरीज में आपको सौरभ शुक्ला, रणवीर शौरी, सीमा बिस्वास और विनीत कुमार लीड रोल में देखने को मिलेंगे।

सेना: TVF की वेब सीरीज 'सेना - गार्डियंस ऑफ द नेशन' 13 अगस्त 2025 को अमाजोन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज में विक्रम सिंह चौहान, यशपाल शर्मा, शर्ली सेतिया और आनंदेश्वर द्विवेदी अहम किरदार में हैं।

When I Fly Towards You: अमाजोन एमएक्स प्लेयर पर ट्रेंड रहा 'When I Fly Towards You' एक चीनी ड्रामा है। जिसकी कहानी हाई स्कूल लव स्टोरी है।

गुटर गू सीजन 3: इस हिट वेब सीरीज में अनुज और ऋतु की लव स्टोरी आगे बढ़ते हुए दिखाई गई है। इस सीरीज में एक बार फिर से आपको विशेष बंसल और अश्लेषा ठाकुर की कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

First published on: Sep 01, 2025 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.