Sunday, 11 January, 2026

---विज्ञापन---

OTT की 5 दिमाग हिलाने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्में, वीकेंड के लिए हैं एकदम बेस्ट

क्राइम-थ्रिलर जॉनर हमेशा से ऑडियंस की पहली पसंद रहा है, खासकर जब कहानी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित हो. ओटीटी पर ऐसी कई फिल्में मौजूद हैं, जो भारत के सबसे चर्चित अपराधों और जांचों की गहराई में ले जाती हैं. इन कहानियों में सिर्फ मनोरंजन के साथ ही समाज के काले सच और न्याय व्यवस्था की चुनौतियों का भी जिक्र देखने को मिलता है. ओटीटी पर ये फिल्में ऑडियंस को काफी पसंद आ रही हैं. इनकी कहानियां काफी जबरदस्त हैं.

तलवार (Talvar)- यह फिल्म 2008 के चर्चित आरुषि तलवार और हेमराज हत्याकांड पर आधारित है. इस फिल्म में इरफान खान को एक जांच अधिकारी की भूमिका में देखा जा सकता है, जो इस रहस्यमयी मर्डर मिस्ट्री की हर परत को खोलने की कोशिश करता है. यह फिल्म आप JioHotstar पर देख सकते हैं.

नो वन किल्ड जेसिका (No One Killed Jessica): यह फिल्म दिल्ली की मॉडल जेसिका लाल की हत्या और उसके बाद न्याय के लिए लड़ी गई लंबी कानूनी लड़ाई के बारे में है. इस फिल्म में विद्या बालन और रानी मुखर्जी की बेहतरीन एक्टिंग ने इस फिल्म को यादगार बना दिया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

ब्लैक फ्राइडे (Black Friday)- अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 1993 के मुंबई बम धमाकों और उसके बाद हुई पुलिसिया जांच पर आधारित है. यह फिल्म अपनी ईमानदारी और वास्तविकता के लिए दुनिया भर में सराही गई है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

बाटला हाउस (Batla House): जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म 2008 में दिल्ली में हुए विवादित बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है. इस फिल्म में पुलिस के नजरिए और उस दौरान पैदा हुए राजनीतिक विवादों को दिखाया जाता है. ये आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

रमन राघव 2.0 (Raman Raghav 2.0): यह फिल्म मुंबई के खूंखार सीरियल किलर रमन राघव से प्रेरित एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की डरावनी एक्टिंग और विक्की कौशल का पुलिसिया किरदार लोगों को खूब पसंद आता है. यह फिल्म जी5 पर मौजूद है.

First published on: Jan 10, 2026 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.