---विज्ञापन---
Inspector Zende पहले ये एक्टर्स निभा चुके हैं Charles Sobhraj का किरदार

Inspector Zende Charles Sobhraj: नेटफ्लिक्स पर मनोज बाजपेयी की नई फिल्म 'इंस्पेक्टर झेंडे' रिलीज हुई है। इस फिल्म में स्वीमसूट किलर चार्ल्स शोभराज और इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे की कहानी को दिखाया है। लेकिन क्या आपको पता है कि 'इंस्पेक्टर झेंडे' से पहले भी बड़े पर्दे पर चार्ल्स शोभराज की कहानी पर्दे पर दिखाई जा चुकी है? चलिए एक नजर उस पर डालते हैं...

रणदीप हुड्डा: साल 2015 में आई फिल्म 'मैं और चार्ल्स' में रणदीप हुड्डा ने चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाया था।

सिद्धांत गुप्ता: इसी साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर आई 'द ब्लैक वारंट' वेब सीरीज में सिद्धांत गुप्ता ने शोभराज की भूमिका निभाई है।

तहर रहीम: साल 2021 में आई ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज 'द सर्पेंट' में फ्रांसीसी एक्टर तहर रहीम ने चार्ल्स शोभराज के किरदार को पर्दे पर उतारा था।

जिम सर्भ: नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'इंस्पेक्टर झेंडे' में जिम सर्भ ने चार्ल्स शोभराज का रोल प्ले किया है।

आर्थ मलिक: साल 1989 में आई टीवी सीरीज 'द लाइफ एंड क्राइम्स ऑफ चार्ल्स शोभराज' में एक्टर आर्थ मलिक ने चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाया था।