Wednesday, 26 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

2025 में इन 7 फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई, आखिरी वाली मूवी से नहीं थी कोई उम्मीद

2025 Top 7 Highest Grossing Film: साल 2025 भारतीय बॉक्स ऑफिस के लिए काफी शानदार रहा. इस साल बॉक्स ऑफिस पर 11 फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. आज हम आपको 7 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है.

Kantara: A Legend Chapter-1: ऋषभ शेट्टी स्टारर ये फिल्म 'कांतारा' की प्रक्वल मूवी है, जो अभी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक भारत में 613.1 करोड़ और दुनियाभर में 841.3 करोड़ की कमाई की है. ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Chhaava: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी. इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 601.54 करोड़ और वर्ल्डवाइड 807.91 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' भी इस लिस्ट में शामिल है. मोहित सूरी की मूवी 'सैयारा' ने भारत में 329.72 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 570.32 करोड़ का कारोबार किया है.

Coolie: थलाइवा रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म 'कुली' साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में शामिल हैं. इस मूवी की कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 285.01 करोड़ और दुनियाभर में 518 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी.

Lokah: Chapter 1 - Chandra: कल्याणी प्रियादर्शन की इस सुपरहीरो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया. जहां इसने भारत में 156.82 करोड़ और वर्ल्डवाइड 303.67 की कमाई की है.

War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वार 2' भी इस लिस्ट में शामिल है. इस मूवी ने भारत में 236.55 करोड़ की कमाई की और दुनियाभर में 364.35 करोड़ का बिजनेस किया.

Mahavatar Narsimha: अश्वीन कुमार की मैथालॉजिकल एनिमे फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' से तो किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि ये मूवी भारत में 251.29 करोड़ और वर्ल्डवाइड 326.81 करोड़ की कमाई कर लेगी.

First published on: Nov 05, 2025 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.