Monday, 14 October, 2024

---विज्ञापन---

Cannes 2022: हिना के बाद अब हैली शाह ने भी कोट-पैंट पहन कान्स में बिखेरा जादू

Helly Shah Latest Photos: छोटे पर्दे का एक बड़ा नाम हैली शाह हैं। हैली ने सिल्वर स्क्रीन पर तो सबका दिल जीता ही है, लेकिन अब वो कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में भी धमाल मचाने पहुंच चुकी हैं। इन दिनों हैली जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें, हिना खान के […]

Helly Shah Latest Photos: छोटे पर्दे का एक बड़ा नाम हैली शाह हैं। हैली ने सिल्वर स्क्रीन पर तो सबका दिल जीता ही है, लेकिन अब वो कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में भी धमाल मचाने पहुंच चुकी हैं। इन दिनों हैली जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें, हिना खान के बाद हैली शाह टीवी जगत की ऐसी दूसरी अभिनेत्री हैं, जो कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना फिल्मी डेब्यू करने आई हैं।

हाल ही में अदाकारा ने कोट-पैंट में अपनी फोटोज इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है, जिनमें वो गदर मचा रही हैं।

 

और पढ़िए Cannes 2022: हिना के बाद अब हैली शाह ने भी कोट-पैंट पहन कान्स में बिखेरा जादू

 

इन तस्वीरों में कभी अदाकारा ने ऑफ व्हाइट कलर का कोट-पैंट पहना है। जिसपर सिल्वर कलर का सुंदर सा बॉर्डर दिया हुआ है।

और पढ़िएब्लैक एंड गोल्डन गाउन में दीपिका पादुकोण का गॉर्जियस लुक, देखें तस्वीरें

 

तो कभी एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर का क्लासी सा ब्लेजर और पैंट वीयर कर फैंस को अपने लुक्स का कायल कर दिया है।

बता दें कि हैली शाह ने कान्स 2022 में अपना डेब्यू किया है और वो अपनी डेब्यू फिल्म ‘काया पलट’ का पोस्टर वहां रिवील करने आई हैं।

अदाकारा की डेब्यू फिल्म ‘काया पलट’ को शोएब निकाश शाह ने डायरेक्ट किया हैं, वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर राहत काजमी हैं।

 

और पढ़िएPhotos: रिवीलिंग ड्रेस में ईशा गुप्ता ने फ्लॉन्ट किया बोल्ड फिगर, देख फैंस के छूटे पसीने

 

आखिर में बता दें कि हैली जब आठवीं कक्षा में पढ़ रही थीं, तभी उन्होंने अपना टीवी पर डेब्यू किया था। मगर उन्हें ‘स्वरागिनी’ शो से हर घर में एक नई पहचान मिली।

और पढ़िए  फोटो गैलरी से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: May 23, 2022 02:04 PM