-विज्ञापन-

ब्लैक एंड गोल्डन गाउन में दीपिका पादुकोण का गॉर्जियस लुक, देखें तस्वीरें

Deepika Padukone। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्विटवल यानी कान्स की शुरुआत 17 मई से (Cannes Film Festival 2022) से हो चुकी हैं। ये फेस्टिवल 17 से लेकर 28 मई तक होने वाला है। ऐसे में रेड कार्पेट पर हॉलीवुड सितारों से लेकर बॉलीवुड हसीनाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं।

इसी बीच एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी रेड कार्पेट पर आए दिन अपना जादू दिखाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने सुपर स्टनिंग लुक से हर किसी को सरप्राइज कर रही हैं। इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, दीपिका कान्स में हर आउटफिट में जलवे बिखेर रही हैं।

 

और पढ़िएCannes 2022: कान्स में एक बार फिर दिखा हैली शाह का एलिगेंट लुक

 

इसी बीच दीपिका का नया लुक सामने आया है। दीपिका ने अब कान्स रेड कारपेट पर ब्लैक एंड गोल्डन शिमरी बॉडीकॉन गाउन में जलवा बिखेरा। दीपिका इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी लिस्ट में भी शामिल है। एक्ट्रेस फिल्म Elvis की स्क्रीनिंग के लिए इस गाउन में रेड कारपेट पर उतरीं।

इस लुक में दीपिका को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया। ब्लैक एंड गोल्डन गाउन की ड्रामेटिक स्लीव्ज उनके लुक को सबसे ज्यादा हाईलाइट कर रही है। स्लीव्ज में लगे  शिमरी ब्लैक फेदर उनके लुक को इलेक्ट्रिफाइंग बना रहे हैं। दीपिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने इस ड्रामेटिक गाउन में फोटोज शेयर की हैं।

 

और पढ़िएPhotos: रिवीलिंग ड्रेस में ईशा गुप्ता ने फ्लॉन्ट किया बोल्ड फिगर, देख फैंस के छूटे पसीने

 

उन्होंने काफी ग्रेस और चार्म के साथ अपने नए लुक को कैरी किया है। शिमरी ड्रेस संग एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को ग्लोइंग रखा है। ब्राउन आईशैडो, काजल, मस्कारा और आईलाइनर से उन्होंने अपनी आंखों को डिफाइन किया है। ब्राउन न्यूड लिपस्टिक, ब्लशर और हाईलाइटर में दीपिका के लुक की जितनी तारीफ करें कम ही है।

दीपिका के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर करके उन्हें मेसी लुक दिया है, जो उनकी स्लीव्ज के फेदरी इफेक्ट के साथ परफेक्टली कूल लग रहा है। इन तस्वीरों में दीपिका पादकोण के इस ग्लैमरस लुक के साथ कातिलाना स्माइल फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं। खास बात यह है कि दीपिका पादुकोण इस बार रेड कार्पेट पर नहीं बतौर जूरी मेंबर बनकर पहुंची हैं।

 

और पढ़िए  फोटो गैलरी से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Side Effcts of Lemon: फायदा ही नहीं नुकसान भी दे सकता है नींबू, जानें इसके साइडइफेक्ट्स

Side Effcts of Lemon: खाने का स्वाद बढ़ाना हो तो नींबू का नाम सबसे पहले आता है। स्वाद ही नहीं बल्कि ये सेहत के...

ZHZB BO Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म, चौथे दिन किया इतना कलेक्शन

ZHZB BO Collection Day 4: अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर फैंस में पहले से...

Apple WWDC 2023: iOS 17 से मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, जानें किन डिवाइस को करेंगा सपोर्ट?

Apple WWDC 2023: एप्पल ने 6 जून 2023 को अपना वार्षिक इवेंट आयोजित किया। इस दौरान एप्पल ने अपना पहला Mixed Reality एप्पल विजन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here