Netflix Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपके लिए कुछ खास लेकर आए हैं. कुछ ऐसा, जिसे देखकर आपको मजा आ जाएगा. नेटफ्लिक्स की एक ऐसी वेब सीरीज जिसकी कहानी आपका दिमाग घूमा देगी. ये एक जबरदस्त मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज है, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. चलिए इसके बारे में जानते हैं.
मिस्ट्री थ्रिलर घुमा देगी माथा
हम बात कर रहे हैं वेब सीरीज His & Hers की, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये एलिस फीनी के 2020 के ‘हिड एंड हर्स’ नाम के उपन्यास पर आधारित है जो बेस्टसेलिंग रहा है. रिलीज होते ही ये सीरीज टॉप 10 में शामिल हो गई है. ये एक शानदार मर्डर मिस्ट्री सीरीज है, जिसकी कहानी एक पति-पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें टेसा थॉम्पसन अन्ना एंड्रूज की भूमिका में हैं, जो न्यूज रिपोर्टर हैं और अपने होमटाउन में एक हत्या की जांच करती हैं. वहीं, जॉन बर्नथल जैक हार्पर के डिटेक्टिव है, जो कत्ल की जांच कर रहा है. दोनों का नजरिया अलग है. कई बार दोनों एक-दूसरे पर शक करते हैं. ऐसे में सीरीज को दोनों के नजरिए से दिखाया जाता है, जो काफी अलग और खास लगता अनोखा है.
अंत तक नहीं ढूंढ पाएंगे कातिल
6 एपिसोड के इस सीरीज में सच्चाई के अलग-अलग पहलू सामने आते हैं. इसका हर एक एपिसोड आपको स्क्रीन से बांधे रखता है. वहीं इसका सस्पेंस इतना तगड़ा है कि कोई भी अंत तक ये नहीं बता पता कि कातिल कौन है.
लीड में टेसा थॉम्पसन और जॉन बर्नथल
सीरीज में टेसा थॉम्पसन लीड रोल में हैं. उनका किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आ आ रहा है. थॉम्पसन यहां एक परेशान लेकिन मजबूत महिला का किरदार निभाती हैं, जो अपनी अतीत के ट्रॉमा से जूझ रही है. उनका किरदार हमेशा दर्शाकों को बांधे रहता है. वहीं एक तरफ इसमें जॉन बर्नथल भी है, जो जैक नाम के एक डिटेक्टिव का किरदार निभा रहे हैं. दोनों जोड़ी खूब पसंद की गई है.