The Great Indian Kapil Sharma Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। नेटफ्लिक्स पर ही इसका तीसरा सीजन रिलीज किया गया है। वहीं हाल ही में शो के तीसरे एपिसोड में क्रिकेट के चार धुरंधर प्लेयर अभिषेक शर्मा, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और इंडियन टीम के कोच गौतम गंभीर नजर आए। जहां इन प्लेयर्स ने क्रिकेट टीम के अंदर के राज खोले। फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है। सोशल मीडिया पर इनकी रील्स काफी वायरल भी हो रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं इन प्लेयर्स ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Panchayat 5 पर बड़ा अपडेट, मेकर्स ने पांचवें सीजन का किया ऐलान; जानें कब होगा रिलीज?
प्लेयर्स के साथ फनी सेगमेंट
कपिल ने अपने शो में एक सवाल-जवाब का फनी सेगमेंट किया। जिसमें कॉमेडियन ने प्लेयर्स ने इंडियन टीम के प्लेयर्स के बारे में पूछा जो जेठानी, फूफा, जीजा और सास जैसे बिहेव करते हैं। मोस्टली सवालों के जवाब ऋषभ पंत ने ही दिए। कपिल ने जब पूछा कि टीम में जेठानी कौन है तो ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा का नाम लिया। इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि अब तो रिटायर हो गए हैं तो उनका नाम ले सकते हैं।
कौन है जीजा?
वहीं ऋषभ और चहल ने बाकी प्लेयर्स के बारे में बात करते हुए कुलदीप यादव को फूफा बताया और कहा कि वो बहुत जल्दी नाराज होते हैं। इसके बाद जीजा जब पूछा गया तो इन प्लेयर्स ने मोहम्मद शमी का नाम लिया। साथ ही जसप्रीत बुमराह को सास बताते हुए कहा कि वो किसी भी चीज से खुश नहीं होते हैं।
इंडियन टीम का दामाद कौन?
ऋषभ और चहल से जब कपिल ने पूछा कि टीम में दामाद वाला बिहेवियर किसका है तो प्लेयर्स सोचने लगे और शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि मुझे लगता है हार्दिक पांड्या। जिसके बाद सब हंसने लगे और हार्दिक को ही दामाद बताया। सोशल मीडिया पर अब शो की छोटी-छोटी रील्स काफी वायरल हो रही हैं और फैंस प्लेयर्स के इस अंदाज को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 का नया गाना रिलीज, Ajay Devgan-Mrunal Thakur की केमिस्ट्री देख क्या बोले यूजर्स?