Most Watched Web Series on Netflix: आजकल ओटीटी पर वेब सीरीज देखने का ट्रेंड बन गया है। घर में ही बैठकर लोग एन्जॉय करना चाहते हैं। वहीं आज हम आपके लिए वो सीरीज लेकर आए हैं जो नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं। साथ ही दर्शक इन सीरीज पर काफी प्यार लुटा रहे हैं। अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी हैं तो फ्री टाइम में आप इन्हें घर पर बैठकर बिंज वॉच कर सकते हैं।
Black Warrant
इस लिस्ट में सबसे पहले ब्लैक वारंट का नाम शामिल है। हाल ही में रिलीज हुई ये ड्रामा थ्रिलर मूवी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसे 10 जनवरी को रिलीज किया गया था। सीरीज में जहान कपूर और राहुल भट्ट लीड रोल में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: कमर दर्द के बाद भी Sonu Nigam ने राष्ट्रपति भवन में दी परफॉर्मेंस, द्रौपदी मुर्मू संग फोटोज वायरल
Squid Games 2
ये साउथ कोरियन सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज भी इस लिस्ट में शामिल है। फैंस को इस सीरीज का लंबे समय से इंतजार था। रिलीज होते ही मूवी ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गई। साथ ही इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया।
The Roshans
ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन की ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसमें रोशन परिवार के बारे में दिखाया गया है। चार एपिसोड्स में बनी ये सीरीज काफी देखी जा रही है।
Alice in Borderland
जापानी थ्रिलर ड्रामा सीरीज ‘ऐलिस इन बॉर्डरलैंड’ भी इंडिया में ट्रेंड कर रही है। ये सीरीज एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। केंटो यामाजाकी और ताओ त्सुचिया इस सीरीज में मेन लीड हैं। इसके अभी तक 2 सीजन रिलीज किए गए हैं।
Mismatched: Season 3
इस रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज ने आते ही भौकाल मचा दिया। इस सीरीज का भी लोग काफी इंतजार कर रहे थे। रिलीज होते ही ये दर्शकों की पसंद बन गई। इस सीरीज में प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ मेन लीड में हैं। वहीं इनके साथ-साथ सीरीज में रणविजय सिंह, विद्या मालवडे, विहान सामत, तारूक रैना और अहसास चन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस से पहले बनीं डॉक्टर, ऐश्वर्या-माधुरी के गानों से सीखा डांस, करोड़ों का ऑफर ठुकरा कहलाईं स्टार