MX Player Top 5 Shows: अगर आप भी अपना संडे घर बैठकर ही एन्जॉय करना चाहते हैं तो हम आपके लिए 5 ओटीटी शोज लेकर आए हैं। ये शोज एमएक्स प्लेयर पर ट्रेंड कर रहे हैं। इनको देखकर आपका बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे। इन शोज में ‘बैटलग्राउंड’ से लेकर ‘आश्रम 3’ तक शामिल हैं। वहीं कुछ शोज तो ऐसे भी हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ भी बैठकर देख सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन से शोज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: क्या सारा-शुभमन का हुआ ब्रेकअप? रूमर्स के बीच इंस्टा से एक-दूसरे को किया अनफॉलो
My Girlfriend is an Alien 2
ये कोरियन ड्रामा वेब शो एमएक्स प्लेयर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस शो को आप अपने पार्टनर के साथ फ्री टाइम में बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। इसे डेंग के और गाओ जोंग काई ने डायरेक्ट किया है। वहीं स्टार कास्ट बात करें तो इसमें वान पेंग, थस्सापक हू और वांग यू लीड रोल में हैं।
Battleground
रुबीना दिलैक, शिखर धवन, रजत दलाल, अभिषेक मल्हान और आसिम रियाज का ये रियलिटी शो दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें आम जनता पार्टिसिपेट करती हैं और वो अलग-अलग तरीके से जजेस को इंप्रेस करते हैं। वहीं ये एक गेम शो है जिसमें कंटेस्टेंट्स को अपनी ताकत का टेस्ट देना पड़ता है।
Hip Hop India 2
रेमो डिसूजा और मलाइका अरोड़ा का ये डांसिंग रियलिटी शो तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें कंटेस्टेंट्स अपनी डांसिंग स्किल से जजेस को इंप्रेस कर शो में अपनी जगह बनाते हैं। वहीं इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर देख सकते हैं।
Aashram 3
बॉबी देओल का लेटेस्ट वेब शो चौथे नंबर पर एमएक्स प्लेयर पर ट्रेंड कर रहा है। इसे प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है। इसमें बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार और त्रिधा चौधरी लीड रोल में नजर आए हैं।
Campus Beats 5
ये रोमांटिक ड्रामा टीवी शो पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें शांतनु माहेश्वरी और श्रुति सिन्हा लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं आप इसे अपने पार्टनर के साथ बैठकर देख सकते हैं। शांतनु और श्रुति के साथ-साथ शो में तन्वी गडकरी, सहज सिंह चहल, धनश्री यादव, तान्या भूषण, तेरीया मगर और हर्ष डिंगवानी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों हो रहीं फ्लॉप? विक्रम भट्ट ने बताई इंडस्ट्री की अंदर की बात