JioHotstar Trending South Movies in Hindi: जियो हॉटस्टार पर आप घर बैठे अपनी फेवरेट साउथ फिल्म हिंदी में देख सकते हैं। इन मूवीज में आपको एक्शन के साथ-साथ सस्पेंस भी भरपूर देखने को मिलेगा। इसमें मोहनलाल की मूवी से लेकर विजय देवरकोंडा की मूवीज तक शामिल हैं। वहीं अगर आपने इन मूवीज को नहीं देखा है तो अपनी वॉचलिस्ट में ऐड कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Netflix पर जल्द दस्तक देंगे 5 हिट सीरीज के सीक्वल, लिस्ट में The Royals S2 भी शामिल
L2 Empuraan
मोहनलाल की ये एक्शन थ्रिलर मूवी जियो हॉटस्टार पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। वहीं इसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं। इसमें आपको सस्पेंस भी कूट-कूटकर मिलेगा। मूवी को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो मोहनलाल के साथ-साथ मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन भी लीड रोल में हैं।
Aavesham
फहाद फासिल की इस कॉमेडी-एक्शन मूवी को भी आप हिंदी में देख सकते हैं। इसे जीतू माधवन ने डायरेक्ट किया है। वहीं फहाद के साथ-साथ मूवी में हिप्जस्टर, मिथुन जय शंकर, रोशन शनावास और साजिन गोपू मुख्य भूमिका में हैं।
Double Trouble
विजय सेतुपति की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी हिंदी में मौजूद है। इसमें विजय के साथ-साथ नयनतारा और सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं। इसे विग्नेश शिवन ने डायरेक्ट किया है। साथ ही आप इसे अपने पार्टनर के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं।
Arjun Reddy
विजय देवरकोंडा की इस रोमांटिक ड्रामा मूवी को भी आप हिंदी में देख सकते हैं। इसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें विजय देवरकोंडा के साथ-साथ शालिनी पांडे लीड रोल में हैं।
Taqdeer
अखिल अक्कीनेनी की ये रोमांटिक मूवी भी जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है। इस मूवी को विक्रम के कुमार ने डायरेक्ट किया है। वहीं अखिल के साथ-साथ मूवी में कल्याणी प्रियदर्शन भी लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसके बने 4 रिमेक; मूवी ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता