Netflix 5 Survival Web Series: आजकल लोगों में सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज का क्रेज बढ़ता जा रहा है। कॉमेडी के साथ-साथ ऑडियंस थ्रिलर मूवीज और सीरीज देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी सर्वाइवल थ्रिलर वेब सीरीज की तलाश में हैं तो हम आपके लिए पांच बेहतरीन सीरीज लेकर आए हैं। इन्हें देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा। इस लिस्ट में स्क्विड गेम के सीजन 2 से लेकर काला पानी तक शामिल है। आइए आपको भी बताते हैं हम किन सीरीज की बात कर रहे हैं?
स्क्विड गेम 2
कोरियन ड्रामा स्क्विड गेम का सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही इस सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज ने ओटीटी पर कब्जा जमा लिया है। सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। 3 साल के लंबे इंतजार के बाद इसे रिलीज किया गया है। इसके सस्पेंस इतने जबरदस्त हैं कि आपका सिर भी घूम जाएगा।
यह भी पढ़ें: 160 करोड़ के बेबी जॉन की कमाई मात्र इतने करोड़, 2024 की डिजास्टर कैसे बनी एटली की मूवी
ऑल ऑफ अस आर डेड
ऑल ऑफ अस आर डेड एक जॉम्बी वायरस से बचने की कहानी है। इसमें स्कूल में जॉम्बी वायरस फैल जाता है। साथ ही बच्चे कैसे अपनी जान बचाते हैं ये ही सब सीरीज में दिखाया गया है। इसके 12 एपिसोड हैं। वहीं आप इसे भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
स्वीट होम
स्वीट होम एक ऐसे इंसान की कहानी है जो वहशी शैतान बनकर पूरी दुनिया में दहशत फैलाती है। वहीं इसमें भी सब अपनी लाइफ बचाने में लगे रहते हैं। इसके 10 एपिसोड हैं। वहीं आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस सीरीज के सस्पेंस भी इतने बेहतरीन हैं कि आपका दिमाग खुल जाएगा।
बेताल
बेताल एक हॉरर जॉम्बी मूवी है। इसकी कहानी इतनी डरावनी है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वहीं इसके हर एपिसोड में इसके सस्पेंस आपके अंदर एक्साइटमेंट भर देंगे। इसे आप एक दिन में देखकर खत्म कर सकते हैं। सीरीज में सिर्फ 4 एपिसोड हैं। इसमें विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं।
काला पानी
मोना सिंह और आशुतोष गोवारिकर स्टारर ये सीरीज एक ऐसी बीमारी पर आधारित है जो रहस्यमय है। सीरीज की कहानी इसी के ऊपर है कि लोग इस बीमारी से खुद को कैसे बचाते हैं। इसके सात एपिसोड हैं। हर एक एपिसोड एक घंटे का है। इसे आप अपने फ्री टाइम में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या NSA Ajit Doval की कहानी है Dhurandhar? फिल्म के सेट से लीक हुई तस्वीरें