Bigg Boss 19 Updates: कलर्स चैनल का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में बना हुआ है। जब से शो का आगाज हुआ है तभी से शो से जुड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं। जहां कहीं कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं तो वहीं अब शो की होस्टिंग पर भी कुछ अपडेट्स सामने आई हैं। इस बार सलमान खान के साथ तीन और सितारे हैं जो शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर उनके चर्चे जोरों-शोरों पर हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है?
यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah ने दोबारा की शादी! पति संग व्हाइट वेडिंग की फोटोज वायरल
शो को कौन-कौन करेगा होस्ट?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान तो शो को होस्ट करेंगे ही, लेकिन उनके साथ कुछ अभिनेता और फिल्ममेकर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। दबंग स्टार के साथ शो को करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर भी होस्ट करते नजर आएंगे। हालांकि पहले भी हम इन सितारों को शो को होस्ट करते हुए देख चुके हैं। इस बार फिर से एक बार ये सितारे होस्ट करते दिखेंगे।
कहां पहले होगा स्ट्रीम?
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की शूटिंग जुलाई में शुरू की जा रही है। ये शो अगस्त में ऑन एयर भी होने जा रहा है। ये अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू होने जा रहा है। कलर्स पर दिखने वाला ये शो टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं डेढ़ घंटे बाद ये ही शो कलर्स में दिखाया जाएगा। इससे पहले ये शो कलर्स पर पहले दिखाया जाता था।
कौन-कौन सदस्य आ सकते हैं नजर?
शो के कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं। इस बार शो में धीरज धूपर, गौतमी कपूर, मुनमुन दत्ता, अलीशा पंवार, अनीता हसनंदानी, खुशी दुबे, अपूर्वा मुखीजा, गौरव तनेजा, पूरव झा, चिंकी मिंकी, कृष्णा श्रॉफ, कनिका मान, मिस्टर फैसु, राज कुंद्रा, अर्शिफा खान, डेजी शाह, तनुश्री दत्ता, ममता कुलकर्णी, शरद मल्होत्रा, मिकी मेकओवर, पारस कलनावत, लता सबरवाल और आशीष विद्यार्थी दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jurassic World Rebirth के सामने फीकी पड़ी Metro In Dino, जानें बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने छापे नोट?