Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Aspirants के ‘अभिलाष शर्मा’ को मिली रियल लाइफ ‘धैर्या’, Naveen Kasturia ने रचाई शादी

Naveen Kasturia Wedding: 'एस्पिरेंट्स' के अभिलाष शर्मा को उनकी रियल लाइफ धैर्या मिल गई है। एक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। वहीं सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर जानकारी दी है।

Naveen Kasturia Wedding: ओटीटी के आने से कई सारे उभरते कलाकारों को स्क्रीन पर बेहतरीन एक्टिंग करने का मौका मिला। वैसे ही TVF के यूट्यूब चैनल से हटकर प्राइम वीडियो पर आए शो ‘एस्पिरेंट्स‘ के भी कई फैन्स बने और शो लीड कैरेक्टर नवीन कस्तूरिया ने भी खूब वाहवाही बटोरी। नवीन ने अपने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है। एक्टर शादी के बंधन में बंध हैं। एस्पिरेंट्स फेम एक्टर ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर दी है।

फैंस को दी खुशखबरी

वहीं कुछ दिनों पहले zee5 पर आए ‘मिथ्या’ के सेकंड सीजन में भी नवीन ने बेहतरीन काम किया था। जब भी उनके नाम आता है तब तब एस्पिरेंट्स और पिचर्स जैसे सीरीज का ध्यान में आना लाजमी है। वैसे उनके फैन्स के लिए बेहद ही खुशखबरी की बात है कि अब नवीन सिंगल नहीं रहे। एस्पिरेंट्स के अभिलाष शर्मा को भले ही ऑनस्क्रीन उनकी ‘धैर्या’ नहीं मिली पर अब रियल लाइफ में उनकी ‘धैर्या’ की एंट्री हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में दिखेगी Netflix की एक्ट्रेस, शाहरुख खान की फैमिली से खास कनेक्शन

लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से रचाई शादी

बीते दिन नवीन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। उनके शादी के शरीक हुए वो तमाम कलाकार नजर आ रहे हैं जो उनके साथ काम कर चुके हैं। उदयपुर में हो रहे नवीन की शादी में अमोल पाराशर, सनी हिंदुजा, जितेंद्र कुमार, नमिता दूबे, शरीब हाशमी जैसे कई ओटीटी से जुड़े कलाकार नजर आए।

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। नई दुल्हन के साथ फोटोज शेयर कर एक्टर ने एक खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया है। एक्टर ने लिखा, ‘चट मंगनी पट ब्याह।’ फैंस को दोनों की फोटोज काफी पसंद आ रही है।

यह भी पढ़ें: Konkona Sen Sharma: जीते 2 नेशनल अवॉर्ड, शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट, ऐसी रही कोंकणा की जिंदगी

First published on: Dec 03, 2024 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.