Vastu Upaay: घर (Home) का दरवाजा (Door) सिर्फ एक दरवाजा ही नहीं होता बल्कि ये हमारे घर की पहचान होता है। हमारे घर में कोई भी आता है तो वो दरवाजे से ही एंट्री करता है। दरवाजे से न सिर्फ लोग ही घर में प्रवेश करते हैं बल्कि पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी भी घर के अंदर आती है। इसलिए जब भी घर का मुख्य दरवाजा बनवाएं तो वास्तु का जरूर ध्यान रखें।
लेकिन कई बार ऐसा करते समय वास्तु का ध्यान नहीं रखा जाता तो घर में नेगेटिव एनर्जी और गृह क्लेश का वास रहता है। अगर आपके घर में भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आज हम आपको वास्तु दोष को दूर करने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। जो आपके घर के वास्तु दोष को दूर कर घर में सुख-शांति का माहौल पैदा करेगा।
पश्चिम की ओर गेट है तो करें ये उपाय
अगर आपके घर का मुख्य गेट पश्चिम दिशा की ओर है और उसमें वास्तु दोष का असर है तो आप उसे दूर करने के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर तुलसी का पौधा रख सकते हैं। दरअसल तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है और इससे घर में बरकत आती है। इसके अलावा आप चमेली की बेल को भी घर के दरवाजे पर लगाकर वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं।
Tulsi Vastu Tips: घर में लगा रहे हैं तुलसी का पौधा, तो रखें इन बातों का ख्याल
घर के गेट पर लंबे पौधे लगाएं
घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए आप अपने घर के दरवाजे पर लंबे पौधे भी लगवा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे की ये पौधे कांटेदार न हो। साथ ही गेट पर ऊं श्री गणेश, स्वस्तिक, शुभ-लाभ जैसे चिन्ह बनाने से भी वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है।
घर के गेट की सुबह जरूर सफाई करें
घर का मुख्य दरवाजा घर की पहचान होता है। इसलिए इसे जरूर से साफ रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार माना जाता है कि, यदि घर का मुख्य दरवाजा गंदा रहता है तो इससे घर में नेगेटिव एनर्जी का वास होता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपके घर का दरवाजा साफ-सुथरा होना चाहिए।
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के इन टिप्स को फॉलो करने से चमक उठेगी आपकी किस्मत
गेट की सफाई करते समय हल्दी का इस्तेमाल करें
जब भी आप घर के मुख्य गेट की सफाई करें तो पानी में जरूर से चुटकी भर हल्दी मिला लें। वास्तु में माना जाता है कि हल्दी में मां लक्ष्मी का वास होता है। और यदि आप दरवाजे के सफाई करने वाले पानी में चुटकी भर हल्दी मिला लें तो इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होगा और नेगेटिव एनर्जी दूर रहेगी।
अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें