Skin Care: खूबसूरती एक ऐसी चीज है जिसकी चाह हर किसी को होती है। लोग अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए न जाने कितने जतन करते हैं। आज हम आपको घर में इस्तेमाल होने वाले चावल से चेहरे को चमकाने का तरीका बताने वाले हैं। इस टिप्स को लोग विंटर्स में खूब फॉलो भी कर रहे हैं। दरअसल चावल के इस्तेमाल से हाइपर पिगमेंटेशन, पिंपल्स, एक्ने की समस्या को भी ठीक किया जा सकता है।
Skin Care With Aloe Vera: एलोवेरा से पाएं ग्लोइंग और बेदाग स्किन, जानें कैसे करें इस्तेमाल
इस विंटर में जो लोग स्किन की समस्या से परेशान हैं तो वो लोग चावल के इन टिप्स को फॉलो करके अपनी स्किन को चमका सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे करें चावल का इस्तेमाल।
चावल का आटा और एलोवेरा जेल
अपनी स्किन को चमकाने के लिए एक कटोरी में 2 से 4 चम्मच चावल का आटा लें और इसे एलोवेरा जेल में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से आपकी डेड स्किन हट जाएगी और गजब का निखार आपकी सुंदरता को बढ़ा देगा। अच्छे रिजल्ट के लिए आप ये उपाय हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।
चावल का आटा और गुलाब जल
विंटर में स्किन रूखी और बेजान सी हो जाती है। ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं। लेकिन यदि आप थोड़ी सी एक्स्ट्रा केयर कर लें तो इस समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 1 से 2 चम्मच चावल का आटा लें और गुलाब जल की मदद से इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब अपनी स्किन पर इसे लगाएं और हल्के हाथों से घुमाते हुए मसाज करें। 3 से 4 मिनट तक ऐसा करने से स्किन के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे। थोड़ी देर बाद आप अपना चेहरा धो लें। आपकीस्किन में गजब का निखार आएगा।
Oily Skin Tips: ऑयली स्किन से हैं परेशान, तो इन घरेलू उपचार का इस्तेमाल कर पाएं छुटकारा
चावल का आटा और ग्रीन टी
विंटर में स्किन की केयर करने के लिए आधा कप पानी उबालें और उसे ठंडा कर लें ,अब इसमें 3 से 4 चम्मच चावल का आटा मिलाएं और पेस्ट बना लें। अब हल्के हाथों से इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं मसाज करें। फिर अपने चेहरे को पानी से धो लें।
अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें