Tom Wilkinson Death: हॉलीवुड जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। ब्रिटिश एक्टर टॉम विल्किंसन ने 75 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर की अचानक मौत से परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है। बता दें कि एक्टर को उनके उत्कृष्ट काम के लिए साल 1997 में आई द फुल मोंटी के लिए बाफ्टा से भी नवाजा गया।
घर पर हुई मौत (Tom Wilkinson Death)
हॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर टॉम विल्किंसन अब हमारे बीच नहीं हैं। ताजा रिपोर्ट की मानें तो एक्टर की मौत उस वक्त हुई जब वो अपने घर पर परिवार के बीच मौजूद थे। फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आई है पर इस खबर से फैंस जरूर आहत हो गए हैं।
ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर पार्टी के लिए BF संग निकली थीं सुजैन खान, एक गलती से प्लान हुआ चौपट
ऑस्कर के लिए हुए नॉमिनेट
अपने अबतक के करियर में एक से बढ़कर एक हिट देने वाले टॉम 2001 में इन द बेडरूम और 2007 में आई माइकल क्लेटन के लिए बतौर एक्टर ऑस्कर में भी नॉमिनेट हुए थे। इन फिल्मों के लिए उन्हें वर्ल्ड लेवल पर ख्याति मिली। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री और फैंस को कई हिट फिल्में दीं जिन्हें लोग आज भी रिपीट मोड में देखते हैं। इस लिस्ट में द फुल मोंटी, द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल और शेक्सपियर इन लव जैसी फिल्में भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः बड़ी मुसीबत में फंसे ‘अमेरिकन आइडल’ के प्रोड्यूसर निगेल लिथगो, लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
मिले कई सम्मान
अपने करियर की 130 फिल्में और टीवी शोज में से एक द फुल मोंटी के लिए एक्टर को बाफ्टा अवॉर्ड से भी नवाजा गया। बता दें कि 2005 के नए साल के सम्मान में विल्किंसन को नाटक में काम करने के लिए ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) का अधिकारी बनाया गया था।