---विज्ञापन---

Men In Black के विल स्मिथ पर लगा यौन शोषण का आरोप, दर्ज हुआ केस

मैन इन ब्लैक और बैड बॉयज जैसी तमाम बेहतरीन हॉलीवुड फिल्में दे चुके विल स्मिथ पर एक वायलिनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने यौन शोषण का आरोप लगाया है और उसने एक्टर के खिलाफ एक केस भी दर्ज किया है.

Will Smith
Will Smith

मैन इन ब्लैक और बैड बॉयज जैसी तमाम बेहतरीन हॉलीवुड फिल्में दे चुके विल स्मिथ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर पर एक वायलिनिस्ट ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने केस भी दर्ज कराया है. साल 2025 में विल स्मिथ के म्यूजिकल टूर में काम कर चुके वायलिनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने विल पर ये आरोप लगाए हैं. उन्होंने विल को लेकर ये भी बताया कि उनकी मैनेजमेंट कंपनी ने उनके साथ गलत बर्ताव किया और फिर नौकरी से भी निकाल दिया. तो चलिए एक नजर डालते हैं इस पूरे मामले पर.

कौन है वायलिनिस्ट ब्रायन किंग

दरअसल, साल 2025 में विल स्मिथ ने बेस्ड ऑन ए ट्रू स्टोरी नाम से एक म्यूजिकल टूर किया था. जिसमें मशहूर वायलिनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने स्मिथ के साथ परफॉर्म किया था. बता दें कि ब्रायन अमेरिकाज गॉट टैलेंट शो में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने विल पर आरोप लगाया कि विल ने उनके साथ गलत बर्ताव किया, जो कि डराने वाला था और इस कारण वह मानसिक रूप से भी काफी परेशान रहे हैं.

जानें क्या है पूरा मामला

लगातार मानसिक रूप से परेशान रहने के बाद बुधवार 31 दिसंबर 2025 को ब्रायन ने विल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस से बातचीत के दौरान पूरी घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि यह घटना लॉस वेगास में हुई थी. ब्रायन ने ये भी दावा किया कि विल स्मिथ की कंपनी ने उनके लिए जो कमरा बुक किया था. उसमें कोई बिना उनकी मर्जी के घुस आया था. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें कमरे में एक नोट मिला, जिसमें लिखा था “सिर्फ हम दोनों”. इसके अलावा वहां पर एक बीयर की बोतल, किसी और शख्स के नाम वाली एचआईवी की दवा और किसी अन्य अस्पताल से डिस्चार्ज के पेपर भी मिले थे. इस चीज से ब्रायन काफी घबरा गए थे, जिससे उन्होंने तुरंत होटल सिक्योरिटी और टूर मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दी. लेकिन इस घटना की जानकारी देने के बाद उन्हें किसी तरह का सपोर्ट नहीं मिला और उन पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया गया. इस पूरे मामले के बाद उन्हें टूर से भी निकाल दिया. वहीं, उनके स्थान पर तुरंत एक अन्य शख्स को जगह दे दी गई थी. जिससे उन्हें पता चला कि परफॉर्मेंस के कारण नहीं बल्कि उन्हें बहाने से इस टूर से बाहर किया गया.

ब्रायन से विल स्मिथ ने कही थी हैरान करने वाली बात

वहीं, मुकदमा दर्ज करवाते वक्त ब्रायन ने गलत तरीके से टूर से बाहर निकाले जाने के अलावा यौन उत्पीड़न और धमकी के भी आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि साल 2024 में मुलाकात के बाद से ही विल स्मिथ के साथ जैसे जैसे काम शुरू हुआ और उन्होंने जो बातें कही वो नॉर्मल नहीं थी. ब्रायन के मुताबिक विल ने कहा कि, ” तुम्हारे और मेरे बीच एक ऐसा खास कनेक्शन है, जो मेरा किसी और के साथ नहीं है.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar नए वर्जन के साथ दोबारा क्यों की गई रिलीज! 1000 करोड़ कमाने के बाद फिल्म में हुए ये बदलाव

First published on: Jan 02, 2026 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.