Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

दुखद खबर! ‘लव स्टोरी’ एक्टर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में छाए गम के बादल

Ryan O'Neal passes away : एक बार फिर फैंस के लिए दुखद खबर सामने आई है। फिल्म 'लव स्टोरी' फेम पॉपुलर एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Actor Ryan O'Neal, star of 'Love Story,' 'Paper Moon' dies
image credit: google

Ryan O’Neal Passes Away: सिनेमा जगत से एक बार फिर फैंस के लिए दुखद खबर सामने आई है। हॉलीवुड एक्टर रयान ओ’नील (Ryan O’Neal) का निधन हो गया है। 70 के दशक के हॉलीवुड हार्टथ्रोब कहे जाने वाले रयान ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर के बेटे पैट्रिक ओ’नील ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में शेयर कर उनके निधन की पुष्टि की है। ‘लव स्टोरी’ व्हाट्स ऐप, डॉक्टर ? और पेपर मून जैसी फिल्मों में रयान ने अपनी दमदार एक्टिंग करते नजर आए थे।

मौत की वजह नहीं हुई साफ (Ryan O’Neal Passes Away)

रयान ओ’नील के बेटे पैट्रिक ओ’नील ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने पिता की मौत की जानकारी दी है। मगर उनकी पोस्ट में एक्टर की मौत की वजह साफ नहीं हुई है और ना ही उसमें यह बताया गया है कि एक्टर के आखिरी सांस किस जगह पर ली है। अचानक अमेरिकी एक्टर के निधन की खबर से फैंस और इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।

रातोंरात बने स्टार (Ryan O’Neal Passes Away)

गौरतलब है कि रयान ओ’नील (Ryan O’Neal) को फिल्म ‘लव स्टोरी’ ने रातोंरात हॉलीवुड स्टार बना दिया था। इस फिल्म में उन्होंने अली मैकग्रा के अपोजिट रोल अदा किया था। इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए एक्टर को ऑस्कर में नॉमिनेट भी किया गया था। यह हॉलीवुड फिल्म एरिच सेगल के नोवेल ‘लव स्टोरी’ पर ही बेस्ड थी।

यह भी पढ़ें: सुहाना-खुशी और अगस्त्य समेत वो स्टारकिड्स जिन्होंने डेब्यू फिल्म से मचाई सनसनी, जमकर दिए किसिंग सीन

दोनों स्क्रीन पर किया काम

रयान ओ’नील (Ryan O’Neal) ने सिल्वर स्क्रीन के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है। नाइट टाइम सोप ओपेरा पीटन प्लेस में एक्टर ने अपने रोल से हर किसी को अपना फैन बना दिया था। इस सोप ओपेरा से उनके एक्टिंग करियर को भी काफी ऊंचाई मिली थी। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो हमेशा सुर्खियों में रहे थे। एक्ट्रेस फराह फॉसेट के साथ लंबे टाइम तक अपने रोमांस को लेकर रयान अक्सर ही चर्चा में बने रहते थे।

 

First published on: Dec 09, 2023 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.