Bonnie Lai Suk-yin Death: फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरों के आने का सिलसिला जारी है। अब हांगकांग की फेमस पूर्व एक्ट्रेस बोनी लाई सुक-यिन के निधन की खबर से आई है। इस न्यूज़ से उनके चाहने वाले और परिवार के लोग गमगीन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोनी लाई सुक-यिन ने आत्महत्या की है। उनकी उम्र 46 साल थी, और हाल ही में अपनी फैमिली संग अभिनेत्री ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया था। 26 दिसंबर को एक्ट्रेस ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, हालांकि अभी तक इसका कारण सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: अभिनेता से नेता बने फेमस एक्टर का कोविड से हुआ निधन
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके पर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘यंग एंड डेंजरस 3’ की एक्ट्रेस ने अपनी मौत से पहले कथित तौर पर अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाया, जिसके बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।
डॉक्टरों ने इस मामले को आत्महत्या का मामला बताया, हालांकि अभी तक कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है। एक्ट्रेस ने अपनी मौत से एक दिन पहले परिवार के साथ क्रिसमस मनाने वाली फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उनके पति और बच्चे दोनों साथ में नजर आ रहे हैं। खबर ये भी है कि मौत से दो हफ्ते पहले वो अपने पूर्व पति से मिलने भी पहुंची थीं और पिछले 20 साल से डिप्रेशन से जूझ रही थी।
एशिया पेजेंट में विजेता बनी थी एक्ट्रेस
बता दें कि साल 1995 में एक्ट्रेस मिस एशिया पेजेंट में उपविजेता बनी थीं। इसके बाद लाई सुक-यिन ने वैम्पायर एक्सपर्ट II, यंग एंड डेंजरस 3 और लीगल अफेयर्स में एक्टिंग कर अपनी पहचान बनाई। साल 1998 में लाई सुक-यिन ने केनेथ लो के साथ शादी रचाई और उनके दो बेटे हुए।
ये रिश्ता लंबा न चला और साल 2006 में वो दोनों अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने 2007 में, दूसरी शादी एंगस हुई ची-चिंग से की। एंगस एक कॉस्मेटिक सर्जन हैं, लाई और एंगस हुई ची-चिंग के दो बेटे हैं।