‘नोह’ और ‘मैमथ’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी चाइल्ड एक्ट्रेस सोफी अब हमारे बीच नहीं हैं। 24 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। परिवार ने इस बात की पुष्टि करते हुए उनकी मृत्यु का दर्द से भरा हुआ कारण बताया है। एक्ट्रेस के जाने का कारण शेयर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक उनका अपने सेल्फ ट्रॉमा से निपटने के लिए सेल्फ मेडिकेशन था।
निधन की परिवार ने सोशल मीडिया पर की पुष्टि
चाइल्ड एक्ट्रेस Sophie Nyweide का निधन हो गया है। उन्होंने 14 अप्रैल को अंतिम सांस ली। सोफी के परिवार ने इस दुखद खबर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। परिवार ने बताया कि सोफी लंबे समय से ट्रॉमा और शर्म की भावना से जूझ रही थीं। इन मानसिक संघर्षों से बाहर निकलने के लिए वह खुद से दवाइयों को खा रही थीं। पोस्ट के मुताबिक इसी सेल्फ मेडिकेशन ने उनकी जान ले ली है।
सेल्फ ट्रीटमेंट पड़ा जान पर भारी
एक्ट्रेस के परिवार के मुताबिक उनका व्यवहार काफी नरम था। वह बेहद इमोशनल और सेंसिटिव थीं। पोस्ट में लिखा गया, “उनके कोमल स्वभाव का कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया।” यह भी बताया गया कि उन्होंने बहुत कुछ लिखा और पेंट किया, जिनमें उनके गहरे दर्द की झलक साफ मिलती है। परिवार का दावा है कि उन्होंने कभी प्रोफेशनल ट्रीटमेंट नहीं लिया। उन्होंने अपनों को आश्वस्त किया था कि वह खुद से ही संभल जाएंगी। लेकिन उनका आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता उनकी जान पर भारी पड़ गई।
चाहने वालों ने किया याद
सोफी की मृत्यु के बाद फैन्स और जानने वालों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। उन्हें एक दयालु, गहराई से भरी और सच्ची कलाकार के रूप में याद किया गया। उनके चाहने वालों ने कहा कि उनकी कला में उनकी पीड़ा झलकती थी।
सोफी का वर्कफ्रंट
सोफी के करियर के बारे में अगर बात करें तो उन्होंने कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने ‘बेला’ फिल्म से शुरुआत की और ‘मैमथ’, ‘मार्गोट एट द वेडिंग’ और ‘नोह’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई। ‘मैमथ’ में उन्होंने मिशेल विलियम्स और गेल गार्सिया बर्नल की बेटी की भूमिका निभाई थी।