Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Avatar The Way of Water: ‘अवतार 2’ देख खुला रह गया अक्षय कुमार का मुंह, वरुण धवन बोले- ‘मैं इसे फिर से…

Avatar The Way of Water: जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) का इंतजार बस कुछ घंटों में खत्म होने जा रहा है। ये मूवी 16 दिसंबर, शुक्रवार को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। वहीं मंगलवार को सितारों के लिए मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी […]

Avatar The Way of Water: 'अवतार 2' देख खुला रह गया अक्षय कुमार का मुंह, वरुण धवन बोले- 'मैं इसे फिर से...
Avatar The Way of Water: 'अवतार 2' देख खुला रह गया अक्षय कुमार का मुंह, वरुण धवन बोले- 'मैं इसे फिर से...

Avatar The Way of Water: जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) का इंतजार बस कुछ घंटों में खत्म होने जा रहा है। ये मूवी 16 दिसंबर, शुक्रवार को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। वहीं मंगलवार को सितारों के लिए मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। वहीं इस मूवी को देखने के बाद से ही इसका खुमार अक्षय कुमार और वरुण धवन के सिर चढ़कर बोल रहा है। दोनों ही स्टार्स ने बकायदा ट्वीट कर ‘अवतार 2’ की दिल खोलकर तारीफ की है।

Akshay Kumar बोल पड़े ‘ओह बॉय!’

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने स्पेशल स्क्रीनिंग में ‘अवतार 2′ देखने के बाद इसे लेकर एक ट्वीट किया है। अक्षय ने लिखा है,’कल रात #AvatarTheWayOfWater देखा और ओह बॉय!! शानदार… शब्द है। अभी भी मंत्रमुग्ध हूं। जीनियस क्राफ्ट के आगे झुकना चाहता हूं।’ इस ट्वीट में खिलाड़ी कुमार ने ‘अवतार’ के डायरेक्टर जेम्स कैमरून को भी टैग किया है।

और पढ़िएCircus: रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस ‘सुन जरा’ सॉन्ग का टीजर आउट, इस दिन रिलीज होगा पूरा गाना

Varun Dhawan दोबारा देखेंगे Avatar 2

वरुण धवन भी मुंबई में हुई ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की स्क्रीनिंग का हिस्सा बने थे। वहीं इस मूवी के देखने के बाद एक्टर ने साफ किया है कि वो इसे फिर से देखना चाहेंगे। वरुण धवन ने ट्वीट कर लिखा है,’#AvatarTheWayOfWater सिनेमा के भविष्य के लिए अबतक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। सीन्स और इमोशंस अभिभूत था। ये अमेजिंग है, जब दुनिया का सबसे बड़ा फिल्ममेकर अपनी मूवी को एक महत्वपूर्ण मैसेज देने के लिए चुनता है। मैं इसे फिर से आईमैक्स 3डी में देखना चाहता हूं।’

और पढ़िएNora Fatehi: नोरा फतेही ने बिना नाम लिए जैकलीन फर्नांडिस को पढ़ाया संस्कार का पाठ, बोलीं- ‘मेरे मां-बाप ने…

‘एवेंजर्स एंडगेम’ से आगे निकलेगी Avatar 2

बीते कुछ सालों से भारत में मार्वल स्टूडियो की फिल्मों का बोलबाला है। ऐसे में लगता है कि ‘अवतार 2’ उन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ने वाली है। बताते चलें कि साल 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ दुनिया की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म साबित हुई थी। इसने तब वर्ल्‍डवाइड 20,332 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। हालांकि, भारत में ये खिताब अब भी ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के पास है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 15, 2022 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.