Friday, 15 November, 2024

---विज्ञापन---

Home Remedies for Toothache: दांत में हो गई है कैविटी, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे मिलेगा जल्द आराम

Home Remedies for Toothache: दांतों में कैविटी की समस्या एक ऐसी समस्या हैं जिससे कई लोग झूझ रहे हैं। दरअसल बिगड़ती लाइफस्टाइल और गलत खानपान ने हमारे दांतों की समस्या (Dental Problems) को बढ़ा दिया है। आज के समय में बेड फूड हैबिट्स के चलते दांतों में सड़न और दर्द की समस्या होना एक आम […]

Home Remedies for Toothache
Home Remedies for Toothache

Home Remedies for Toothache: दांतों में कैविटी की समस्या एक ऐसी समस्या हैं जिससे कई लोग झूझ रहे हैं। दरअसल बिगड़ती लाइफस्टाइल और गलत खानपान ने हमारे दांतों की समस्या (Dental Problems) को बढ़ा दिया है। आज के समय में बेड फूड हैबिट्स के चलते दांतों में सड़न और दर्द की समस्या होना एक आम बात हैं। जब दांत में एक बार कैविटी हो जाये तो फिर दांत जल्दी खराब हो जाते हैं।

अक्सर बच्चों को कैविटी की समस्या बहुत ज्यादा रहती हैं, क्योंकि ज्यादा चॉकलेट और जंक फूड खाने की वजह से उनके दांत खराब हो जाते हैं और उन्हें निकलवाना पड़ता हैं। यदि एक बार किसी के दांतों में कैविटी (Cavities In Teeth) हो जाए तो फिर इससे पीछा छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट ने कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताए हैं जिनके इस्तेमाल से कैविटी को दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं उन घरेलु नुस्खों के बारे में।

अभी पढ़ें –Jaggery Flavored Healthy Milk: सर्दियों में बनायें गुड़ फ्लेवर वाला हेल्दी दूध, बच्चे हो या बड़े सभी करेंगे पसंद

लहसुन से करें कैविटी दूर

लहसुन हर घर में बड़ी आसानी से मिल जाता हैं। जब किसी के दांत में दर्द हो या कैविटी हो तो वो लहसुन के घरेलू उपाय को आजमा सकते हैं। इसके लिए आप लहसुन के छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिये और फिर उन्हें कैविटी वाले दांत के नीचे दबा लीजिये। इसके रस से दांत दर्द भी दूर हो जायेगा और कैविटी भी कम होने लगेगी।

लौंग के तेल से करें कैविटी दूर

लौंग में कई सारे गुण होते हैं जो सेहत के लिए अच्छे होते हैं। लौंग का तेल भी होता है जो बहुत उपयोगी होता है। अगर आपके दांत में दर्द हो तो आप लौंग के तेल को एक रुई के फोहे में लगाकर दांत दर्द की जगह पर रख दें। इससे आपको जल्दी ही दर्द में आराम मिल जायेगा, साथ नहीं कैविटी भी कम होगी।

अभी पढ़ें –Benefits Of Herbs In Winter: सर्दियों में इन्फेक्शन और वायरल से रहना है दूर, तो इस्तेमाल करें ये हर्ब्स

अमरुद के पत्तों के माउथवाश से करें कैविटी दूर

अमरुद खाने में बहुत अच्छा लगता है। लेकिन क्या आपको पता है की आरूढ़ के साथ-साथ उसके पत्ते भी बहुत काम के होते हैं। अगर आपके दांत में दर्द हो टॉम आप इसके लिए अमरुद के पत्तों का माउथवाश बना सकते हैं। इसके लिए आप थोड़े पत्ते धो लें और फिर उन्हें पानी में अच्छे से उबाल लें। बस हो गया आपका माउथवाश तैयार। अब आप इससे बार-बार कुल्ला करते रहें, इससे दांत दर्द तो दूर होगा ही साथ में कैविटी भी कम हो जाएगी।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है।

यहाँ पढ़िए हेल्थ & वेलनेस  से जुड़ी ख़बरें

First published on: Jan 06, 2023 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.