Beetroot Juice Benefits In Winter: चुकंदर (Beetroot) सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। चुकंदर को आप गर्मी हो या फिर सर्दी किसी में खा सकते हैं। सर्दियों के मौसम में चुकंदर का सेवन अक्सर खाने की खाली में सालाद के तौर पर किया जाता है। चुकंदर में सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस और भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को बीमारी से बचाते हैं। इसलिए चुकंदर का सेवन करने की सलाह डॉक्टर भी देते हैं। वहीं आज हम आपको सर्दियों के मौसम में चुकंदर का जूस पीने के फायदे बताएंगे जिसे जानकर आप रोज इसका सेवन करेंगे।
खून की कमी होती है दूर
ये तो सभी जानते हैं कि चुकंदर (Beetroot) का जूस पीने से खून की कमी नहीं होती हैं। लेकिन अगर आप इसका सेवन सर्दियों में करते हैं तो शरीर को लाभ जरूर मिलता है। चुकंदर में भारी मात्रा में आयरन पाया जाता है जो शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं (Red Blood Cells) के निर्माण में मदद करता है, जिससे खून की कमी दूर हो जाती हैं और लोगों को शरीर में काफी फायदा पहुंचता है।
अभी पढ़ें –Causes Of Twitching Eyes: बार-बार फड़क रही है आंख, तो हो सकती है ये वजह
त्वचा के लिए फायदेमंद
सर्दियों के मौसम में हमारी स्कीन में काफी परेशानी होती हैं जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं। लेकिन सर्दियों के मौसम में अगर आप चुकंदर के जूस का सेवन करते हैं, तो इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट गुण त्वचा को हेल्दी रखते हैं साथ ही आपकी त्वचा में निखार लाते हैं, इसलिए आपको रोज चकुंदर के जूस का सेवन करना चाहिए।
पाचन शक्ति होती हैं स्ट्रॉग
सर्दियों के मौसम में पाचन प्रक्रिया कमजोर हो जाती हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी भी होती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप सर्दियों में फिट रहना चाहते हैं तो आपको रोज चुकंदर का जूस पीना चाहिए, इससे आपकी पाचन शक्ति मजबूत होती हैं और आप खुद को फिट महसूस करते हैं।
अभी पढ़ें –High Cholesterol Level: हाथों में दिख रहे हैं ये लक्षण, तो आज ही चेक करवा लें कोलेस्ट्रॉल लेवल
वजन को करता है कम
चुकंदर (Beetroot) को आप कई तरह से खा सकते हैं। कुछ लोग इसे खाली खाते हैं, कुछ इसमें नमक लगाकर खाते हैं। कुछ इसका सेवन जूस बनाकर पीते हैं। वहीं जिन लोगों को फैट की समस्या है वो चुकंदर का सेवन कर सकते हैं इसमें कैलोरी की मात्रा कम और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो वजन कम करने के लिए फायदेमंद होती है।
यहाँ पढ़िए –हेल्थ & वेलनेस से जुड़ी ख़बरें