Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Sara Ali Khan Photos: नवाबी अंदाज में सारा अली खान ने ढाई कयामत, आप भी अपनाएं लुक

Sara Ali Khan Photos: सारा अली खान (Sara Ali Khan) हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं।सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी है। सारा अली खान का जन्म नवाबी और रॉयल परिवार में हुआ। वहीं आज हम आपको एक्ट्रेस की कुछ ऐसी फोटोज दिखाएंगे जिसमें उनका […]

Sara Ali Khan Photos
Sara Ali Khan Photos

Sara Ali Khan Photos: सारा अली खान (Sara Ali Khan) हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं।सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी है। सारा अली खान का जन्म नवाबी और रॉयल परिवार में हुआ। वहीं आज हम आपको एक्ट्रेस की कुछ ऐसी फोटोज दिखाएंगे जिसमें उनका नवाबी अंदाज देखने को मिल रहा है। आप भी देखिए एक्ट्रेस की शानदार तस्वीरें।

नवाबी अंदाज में दिखाई नजाकत

सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस फोटो में सिल्वर लहंगे में नजर आ रही है। इस फोटो में वो कमाल की दिख रही है। एक्ट्रेस ने बालों को खुला रखा है और उनकी सादगी निखर कर सामने आ रही है। ये फोटो एक रैंप वॉक की है और ये लुक सोशल मीडिया पर छा गया था।

और पढ़िए –Hina Khan Look: हिना खान के इन स्टाइलिश लुक पर हार बैठेंगे दिल, नजरें हटाना मुश्किल

फ्लॉन्ट किया लहंगा 

Sara Ali Khan ने लहंगे में शेयर की हैं अपनी रॉयल तस्वीरें, बोलीं- 'आदाब हुज़ूर... आपकी ख़िदमत में नूर' - IN PICS Sara Ali Khan Looking Royal And Beautiful In Manish Malhotra सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस फोटो में लहंगा फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही है। आप देख सकते हैं कि उन्होंने येलो और गोल्डन कलर का लहंगा पहना है साथ ही मांग टीका भी लगाया है। इस लुक में वो बहुत प्यारी लग रही है और उनका अंदाज फैंस की धड़कनों को बढ़ा रहा है।

इस लुक में लगीं खूबसूरत 

Sara Ali Khan Fashion | Sara Ali Khan Royal Lehenga

सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लग रही है। हर लुक में वो कयामत ढा रही हैं और उनका अंदाज को फैंस फॉलो कर रहे है। सारा अली खान का हर लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है और लोग उनके स्टाइल के कायल है जिसे वो फॉलो भी करते हैं।

रेड लहंगे लगी कातिल

Sara Ali Khan Turns Bride in Manish Malhotra's Heavily Embroidered Lehenga, Looks Regal

सारा अली खान (Sara Ali Khan) रेड लहंगे में रॉयल लुक में नजर आ रही है। इस लहंगे के साथ वो हैवी जूलरी में नजर आ रही है और उनका लहंगे पहनने का स्टाइल काफी दिलचस्प है और वो इस लहंगे में जलवा बिखरते हुए नजर आ रही हैं।

और पढ़िए –Palak Tiwari Photos: पलक तिवारी की हर फोटो में दिखा किलर अंदाज, स्टाइल ने लोगों को बनाया दीवाना

हर लुक में जीता दिल

Sara Ali Khan exudes contemporary glamour in Manish Malhotra's Nooraniyat sequinned lehenga : Bollywood News - Bollywood Hungama

सारा अली खान (Sara Ali Khan) शिमरी पिंक लहंगे में दिख रही हैं और वो अदाओं के साथ पोज देते हुए नजर आ रही है। इस लहंगे के साथ उन्होंने हाथ में रिंग पहनी है और मांग टीका में नजर आ रही है। अगर आप लहंगा पहनने के शौकीन है तो इस लुक को अपना सकते हैं।

अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 10, 2023 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.