Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Harnaaz Sandhu Look: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के विंटर लुक को करें फॉलो, लगेंगी स्टाइलिश

Harnaaz Sandhu Look: हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) के नाम का डंका पूरे दुनिया में बज रहा है। लोग उनकी खूबसूरती और उनके स्टाइल के दीवाने हैं।  हरनाज संधू साल 2021 की मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं और उन्होंने ये खिताब अपनी मेहनत के दम पर हासिल किया है। हरनाज संधू अपने स्टाइल को लेकर भी […]

Harnaaz Sandhu Look
Harnaaz Sandhu Look

Harnaaz Sandhu Look: हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) के नाम का डंका पूरे दुनिया में बज रहा है। लोग उनकी खूबसूरती और उनके स्टाइल के दीवाने हैं।  हरनाज संधू साल 2021 की मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं और उन्होंने ये खिताब अपनी मेहनत के दम पर हासिल किया है। हरनाज संधू अपने स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं और अब उनकी कुछ फोटोज सामने आई हैं जिसमें वो विंटर लुक में नजर आ रही हैं। इस लुक को आप भी फॉलो कर सकते हैं और स्टाइलिश लग सकते हैं। देखिए हरनाज संधू की शानदार तस्वीरें।

ब्लू कोट में बरपाया कहर

लेदर लुक में दिखा स्टाइल

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) इस फोटो में बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं। आप देख सकते हैं कि उन्होंने विंटर कोट पहना हैं जो दिखने में काफी गर्म लग रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बालों को खुला रखा है और गॉगल्स हाथ में ले रखे हैं और वो पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस लुक को आप भी विंटर में कैरी कर सकते हैं।

और पढ़िए –Sara Ali Khan Photos: नवाबी अंदाज में सारा अली खान ने ढाई कयामत, आप भी अपनाएं लुक

आउटफिट में लगी हसीन

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) इस फोटो में बॉसी लुक में नजर आ रही हैं। आप देख सकते हैं कि उन्होंने लेदर आउटफिट पहना है और उपर ब्लू कलर का कोट पहना है साथ ही लॉन्ग बूट्स पहने हैं। इसी के साथ हाथ में बैग ले रखा है और वो चल रही है। इस लुक को आप भी ऑफिस या फिर बाहर जाता हुए पहन सकते हैं।

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने बालों को खुला रखा है साथ ही कानों में गोल इयररिंग्स पहने हैं। हरनाज संधू का ये अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहा है। अगर आप भी इस तरह के आउटफिट को पहनते हैं तो लोग आपको भी नोटिस करेंगे। इस लुक को आप जरूर ट्राई करें।

सर्दियों में लगा ग्लैमर का तड़का

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) का ये लुक भी कमाल का लग रहा है। इस विंटर लुक में आप देख सकते हैं कि वो ब्लू कलर के लॉन्ग कोट में नजर आ रही हैं और उन्होंने लेदर के ब्राउन कलर के बूट्स पहने हैं। इसी के साथ सिर पर टोपी लगाई हैं और वो पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इस लुक को अगर आप अपनाते हैं तो आप ठंड छू भी नहीं सकती।

और पढ़िए –Katrina Kaif Desi Look: कटरीना कैफ के साड़ी स्टाइल को लिस्ट में करें शामिल, देखें एक से बढ़कर एक तस्वीर

सोशल मीडिया पर छाया लुक

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) इस लुक में भी कमाल की लग रही हैं। हरनाज संधू का ये विंटर लुक भी शानदार है। फोटो में वो ऑल व्हाइट एंड ब्लैक लुक में दिख रही हैं। इस लुक को भी आप सर्दियों में पहन कर स्टाइलिश लग सकते हैं।

अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 09, 2023 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.