Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

Actress Suit Salwar Look: सर्च कर रही हैं स्टाइलिश इंडियन ऑउटफिट, तो लें इन एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन

Actress Suit Salwar Look: सलवार सूट बेस्ट इंडियन ऑउटफिट है जो बहुत ही ज्यादा पहना जाता है। हर उम्र के लोग चाहे छोटे हों या बड़े सभी सलवार सूट को पहनना पसंद करते हैं। और अच्छे भी लगते हैं। अगर बात उनके डिजाइन और स्टाइल की करें तो इसके कई सारे डिजाइन और स्टाइल आपको […]

Actress Suit Salwar Look: सर्च कर रही हैं स्टाइलिश इंडियन ऑउटफिट, तो लें इन एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन
Actress Suit Salwar Look: सर्च कर रही हैं स्टाइलिश इंडियन ऑउटफिट, तो लें इन एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन

Actress Suit Salwar Look: सलवार सूट बेस्ट इंडियन ऑउटफिट है जो बहुत ही ज्यादा पहना जाता है। हर उम्र के लोग चाहे छोटे हों या बड़े सभी सलवार सूट को पहनना पसंद करते हैं। और अच्छे भी लगते हैं। अगर बात उनके डिजाइन और स्टाइल की करें तो इसके कई सारे डिजाइन और स्टाइल आपको मेल सकते हैं जो एक से बढ़कर एक हैं।

लोग अपने फेवरेट एक्ट्रेस के लुक को रिक्रिएट करना पसंद करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास एक्ट्रेस के खास सूट सलवार स्टाइल आपके लिए लेकर आ रहे हैं। जिनसे आप भी टिप्स ले सकती हैं। आइए देखें कुछ खास डिजाइन वाली तस्वीरें।

अभी पढ़ें –Sara Ali Khan Red Lehenga Look: सारा का लहंगा लुक लूट रहा है महफिल, कान पर सजा गुलाब लगा रहा है देसी तड़का

जूही चावला लुक

जूही चावला लुक

जूही चावला लुक

जूही चावला बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। जो सभी के दिलों पर राज करती हैं। अक्सर उन्हें सूट सलवार या अन्य स्टाइल के इंडियन आउटफिट में स्पॉट किया जाता है। इस तस्वीर में उन्होंने पिंक कलर का प्लाजो सूट पहना हुआ है जो बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। पुरे कुर्ते और दुपट्टे में व्हाइट धागे की एम्ब्रॉएडरी हुई है। आप भी सूट पहनने की शौकीन हैं तो उनके इस लुक से टिप्स ले सकती हैं।

माधुरी दीक्षित लुक

माधुरी दीक्षित लुक

माधुरी दीक्षित लुक

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की खूबसूरती की दुनिया कायल है। हर लुक में कहर बरपाने वाली माधुरी सूट में भी बहुत हसीन लगती हैं। इस फोटो में माधुरी ने शिमरी शरारा सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है। जो बेहद अच्छा लग रहा है। अगर आप किसी पार्टी में जाने के लिए सूट लेना चाहते हैं तो माधुरी के इस ड्रेस से टिप्स ले सकते हैं।

श्रुति हासन लुक

श्रुति हासन लुक

श्रुति हासन लुक

साउथ की फेमस एक्ट्रेस श्रुति हासन हर लुक से अपने फैंस का दिल चुराने में कामयाब होती हैं। उनके इंडियन आउटफिट लुक भी बेहद कमाल के होते हैं। इस फोटो में उन्होंने बहुत ही सुंदर सा सूट पहना हुआ है। जिसे आप किसी भी खास मौके पर या ऑफिस जाने के लिए पहन सकती हैं।

अभी पढ़ें –Mahima Chaudhary Looks: महिमा चौधरी के हर लुक ने उड़ाए फैंस के होश, देखें शानदार तस्वीरें

दिव्या खोसला कुमार लुक

 दिव्या खोसला कुमार लुक

दिव्या खोसला कुमार लुक

अपनी मासूमियत और क्यूटनेस से सभी के होश उड़ाने वाली दिव्या खोसला कुमार का येलो शरारा लुक भी बहुत अच्छा लग रहा है। अगर आप किसी हल्दी या मेहंदी के फंक्शन को अटेंड करने वाली हैं तो इस टाइप की शरारा ले सकती हैं।

जाह्नवी कपूर सूट सलवार लुक

जाह्नवी कपूर सूट सलवार लुक

जाह्नवी कपूर सूट सलवार लुक

अपने हॉट लुक से बिजली गिराने वाली जान्हवी कपूर सूट में भी बहुत स्टनिंग लगती हैं। इस फोटो में उन्होंने येलो कलर का ऑउटफिट पहना हुआ है जो बहुत ही अच्छा लग रहा है। आप भी उनके इस स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं।

अभी पढ़ें –Palak Tiwari Fabulous Looks: बिजली गर्ल पलक तिवारी हर लुक में लगती हैं बोल्ड, आप भी कर सकती हैं उनके स्टाइल को रिक्रिएट

शिल्पा शेट्टी सूट लुक

शिल्पा शेट्टी सूट लुक

शिल्पा शेट्टी सूट लुक

शिल्पा शेट्टी हर ड्रेस में एलिगेंट लगती हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस ने रेड कलर का स्टाइलिश सूट पहना हुआ है जो बहुत ही अच्छा लग रहा यही। आप भी किसी पार्टी के लिए सूट स्टाइल ड्रेस सर्च आकर रहे हैं तो शिल्पा के इस लुक से टिप्स ले सकते हैं।

अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 15, 2023 11:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.