Zeenat Aman Health Updates: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी फोटोज शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं। लेकिन कुछ दिनों से उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया हुआ था। दरअसल एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अस्पताल से अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। साथ ही फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट दी है। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस की तबीयत अब कैसी है?
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर के सपोर्ट में उतरीं Rakhi Sawant, सरकार से की खास अपील
इंस्टा पर शेयर की फोटोज
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर तीन फोटोज शेयर कीं। इनमें वो अस्पताल का गाउन पहने बेड पर बैठी हुईं नजर आ रही हैं। एक फोटो में एक्ट्रेस किसी और को देखकर अपनी फिंगर्स पॉइंट आउट कर रही हैं। दूसरी फोटो में उनकी एक आंख पर पट्टी बंधी है और वो उसे छुपाती नजर आ रही हैं। वहीं तीसरी फोटो में एक्ट्रेस हॉस्पिटल के बेड पर बैठी हैं।
कैप्शन में दिया हेल्थ अपडेट
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने पर बात करते हुए कहा कि वो काफी दिनों से मेडिकल प्रक्रिया से गुजर रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि अब वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। इसलिए उन्होंने इंस्टा पर फिर से वापसी की। एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में अपनी पोस्ट में लिखा कि अब जब अस्पताल की ठंडी और गंभीर दीवारों ने जिंदगी की अहमियत बताई है तो मैं वापस से अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ने के लिए तैयार हूं। हालांकि एक्ट्रेस की बीमारी का पता तो नहीं चल पाया लेकिन साफ तौर पर पता चल रहा है लेकिन उनकी आंख पर पट्टी बंधी होने से लग रहा है कि उनकी आंख में कोई इंजरी हुई है।
ओटीटी पर एक्ट्रेस की वापसी
बता दें जल्द ही ओटीटी पर वापसी करने जा रही हैं। उनकी‘द रॉयल्स’ नाम की वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें वो भूमि पेडनेकर, ईशान खट्टर, नोरा फतेही, साक्षी तंव, मिलिंद सोमन, डिनो मोरिया और चंकी पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: AR Rahman पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया 2 करोड़ का जुर्माना, जानें किस मामले में मिला नोटिस?