TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Zee Cine Awards 2025 OTT: जब स्टेज पर छाए सितारे, कब और कहां देखें 2025 की सबसे ग्लैमरस रात?

Zee Cine Awards 2025 OTT: बॉलीवुड सितारों का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। आइए आपको भी बताते हैं कब और कहां आप इस शो को देख सकते हैं?

Photo Credit- Instagram

Zee Cine Awards 2025 OTT: जी सिने अवॉर्ड्स शो टीवी के जाने-माने शो में शुमार है। इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे अपनी परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड्स लेते हैं। वहीं कुछ सितारे अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस को एंटरटेन भी करते नजर आते हैं। ये सितारों की सबसे ग्लैमरस रात में से एक है। 17 मई को मुंबई में हुए इस शो को अब ओटीटी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं आप इसे कब और कहां देख सकते हैं?

यह भी पढ़ें: शादी के बाद Hina Khan और पति Rocky ने साइन किया नया प्रोजेक्ट, इस रियलिटी शो में आएंगे नजर

अपारशक्ति खुराना और विक्रांत मैसी ने किया था होस्ट

सितारों से सजे इस शो में इस बार कार्तिक आर्यन से लेकर राशा थडानी तक ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी। इस बार इस शो को अपारशक्ति खुराना और विक्रांत मैसी ने होस्ट किया। अपने हल्के-फुल्के कॉमेडी अंदाज से दोनों ऑडियंस को हंसाते नजर आए। वहीं दोनों की जोड़ी भी फैंस को पसंद आई।

कहां और कब देखें?

बता दें जी सिने अवॉर्ड्स शो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टार्स की परफॉर्मेंस की झलकियां भी शेयर की थीं। वहीं इस वीकेंड आप भी अपने घर में बैठकर इस सितारे से सजी शाम का आनंद उठा पाएंगे। शनिवार यानी 7 जून को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं टीवी की बात करें तो जी सिनेमा और जी टीवी पर भी आप इसे शाम 7:30 बजे से देख सकते हैं।

ये स्टार्स हुए शामिल

शो में इस बार भी हर बार की तरह कई बड़े-बड़े स्टार्स नजर आए। इनमें विवेक ओबेरॉय, सुनील शेट्टी, रवि किशन, बॉबी देओल, शनाया कपूर, कीकू शारदा, कृति सेनन, वाणी कपूर, प्रतिभा रांटा, साजिद खान, नितांशी गोयल, मधुर भंडारकर, चंकी पांडे और आफताब शिवदासानी ने शिरकत की। साथ ही अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन, तमन्ना भाटिया, टाइगर श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीज, राशा थडानी और रश्मिका मंदाना ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा डाली।

यह भी पढ़ें: 13वें दिन भी Bhool Chuk Maaf की कमाई में भारी गिरावट, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले इतने करोड़

First published on: Jun 05, 2025 07:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.