---विज्ञापन---

Yuzvendra Chahal और Dhanashree के डिवोर्स रूमर्स क्यों? इंस्टा पर मिला हिंट

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce Rumors: हार्दिक पांड्या के बाद अब एक और स्टार क्रिकेटर की शादी में दरार की अफवाहों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है, जिसकी वजह कुछ संकेत हैं।

Yuzvendra Chahal-Dhanashree
Yuzvendra Chahal-Dhanashree file photo

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce Rumors: साल 2024 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा के तलाक ने हर किसी को चौंका दिया था। अब साल 2025 की शुरुआत होते ही एक और स्टार कपल के डिवोर्स रूमर्स के चर्चे हो रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी कोरियोग्राफर वाइफ धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर अफवाहें इंटरनेट पर खूब फैल रही हैं। अब एक बार फिर इस कपल के अलग होने की अफवाहों को हवा मिली है, आइए बताते हैं कि आखिर क्यों कपल के तलाक की अफवाहें सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Netflix पर ट्रेंड कर रही हैं ये 10 फिल्में, नंबर-1 पर हॉरर-कॉमेडी का कब्जा

क्या तलाक ले रहे युजवेंद्र चहल-धनश्री?

साल 2025 में कदम रखते ही ऐसी खबरें फैल रही हैं कि युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री भी तलाक लेने जा रहे हैं। इस बीच  ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल के करीबी ने बताया है, ‘तलाक होना तय है और इसे ऑफिशियल होने में बस कुछ वक्त ही बात है। हालांकि अभी इन दोनों के तलाक की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है। मगर यह साफ है कि चहल और धनश्री ने अपनी राह अलग-अलग करने का फैसला कर लिया है।’ हालांकि अभी तक कपल की तरफ से अपने डिवोर्स रूमर्स पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

क्यों उड़ रही तलाक की अफवाहें? (Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce Rumors)

मगर डिवोर्स रूमर्स के बीच युजवेंद्र चहल और धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा कदम उठाया है। फैंस ने नोटिस किया है कि इन दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसके साथ ही क्रिकेटर ने धनश्री के साथ अपनी तस्वीरें भी हटा दी हैं, लेकिन धनश्री ने अभी चहल के साथ फोटोज नहीं हटाई हैं।

लॉकडाउन में शुरु हुई लव स्टोरी

बता दें कि झलक दिखला जा 11 के सेट पर धनश्री ने चहल और अपनी लव स्टोरी पर बात की थी। इस दौरान कोरियोग्राफर ने बताया था कि कोविड 19 लॉकडाउन के समय जब सब लोग घर पर बैठे थे, उस समय चहल ने डांस सीखने का फैसला किया था। उन्होंने मेरे डांस वीडियोज देखे थे और मुझसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया। उसके बाद धनश्री चहल की डांस टीचर बन गई हैं और धीरे-धीरे दोनों नजदीक आ गए। साल 2020 में कपल ने शादी की थी।

यह भी पढ़ें: कैंसर की जंग हार गईं मशहूर एक्ट्रेस, Aparna Malladi का फिल्मी सफर रहा यादगार

 

 

 

First published on: Jan 04, 2025 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.