---विज्ञापन---

Toxic Bold Teaser: 31 सेकंड के हॉट सीन्स, यश की ‘टॉक्सिक’ टीजर को मिनटों में मिले 10 लाख प्लस व्यूज

Toxic Bold Teaser: KGF स्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर रिलीज हो गया है. अपने जन्मदिन के कलहास मौके पर यश ने अपना 'राया' वाला लुक पेश किया है, जिसे देखकर कोई हैरान रह गया है. जारी टीजर में बेहद बोल्ड सीन्स भी देखने को मिले हैं, जिसे यूट्यूब पर जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं.

toxic teaser

Toxic Teaser: साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ है. 2.51 मिनट के इस टीजर में 31 सेकंड ऐसे हैं, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इन 31 सेकंड में बेहद बोल्ड सीन्स शामिल किए गए हैं. यश को इतने बोल्ड्स अवतार में देखकर हर कोई हैरान रह गया है. यही कारन है कि फिल्म का टीजर आते ही वायरल हो गया है. हर किसी की नजरें उन्हीं 31 सेकंड पर आ टिकी हैं.

‘टॉक्सिक’ के टीजर बोल्ड सीन्स

यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक : फेयरी टेल ऑफ ग्रोन अप्स’ के टीजर के 31 सेकंड के इस सीन में यश को एक एक्ट्रेस के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. लेकिन इसमें यश का चेहरा नहीं दिखता है. वहीं एक्ट्रेस के तरह-तरह के बोल्ड सीन्स दिख रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल इस यश की फिल्म के टीजर में शामिल बोल्ड सीन देखने के बाद लोग यश के मजे ले रहे हैं. कई यूजर्स यश की टांग खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, “राधिका (यश की पत्नी) सिस्टर घर में इंतजार कर रही हैं.” एक दूसरे ने लिखा है, “वाकई…क्या बकवास है.” वहीं दूसरी और दर्शक यश के अंदाज को खूब प्यार दे रहे हैं. यूट्यूब पर रिलीज होते ही टॉक्सिक के टीजर ने 1 घंटे में 10 लाख से ज्यादा व्यूज पार कर लिया है. वहीं इसमें शामिल बोल्ड सीन्स जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं.

‘राया’ का किरदार निभाएंगे यश

टीजर के साथ ही अब टॉक्सिक’ से यश के किरदार के नामा से पर्दा उठ गया है. फिल्म ने यश का नाम ‘राया’ होगा. अपने फर्स्ट लुक में यश खतरनाक गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच और भी उत्सुकता बढ़ गई है. ‘टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स’ डायरेक्टर गीतू मोहनदास की पीरियड गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है. इसकी रिलीज डेट 19 मार्च 2026 को रखी गई है. फिल्म में यश के अलावा नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं.

First published on: Jan 08, 2026 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.