Women’s Day 2025: 8 मार्च को दुनियाभर में विमेंस डे मनाया जा रहा है। बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने किरदार से महिलाओं की इमेज स्ट्रॉन्ग बनाने में पूरा समर्थन दिया है। आज हम ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बॉलीवुड में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाकर छा चुकी हैं। इनमें दीपिका पादुकोण से लेकर अदिति पोहनकर तक का नाम शामिल है। आइए आपको भी बताते हैं और किस-किस एक्ट्रेस ने पुलिस बनकर महफिल जीती है?
यह भी पढ़ें: मधुबाला को दिल दे बैठा था कपूर खानदान का ये लाडला, शादी के लिए कर दिया था प्रपोज; पहचाना कौन?
सोनाक्षी सिन्हा
दहाड़ वेब सीरीज में सोनाक्षी ने पुलिस ऑफिसर का किरदार बखूबी निभाया था। इस सीरीज में उन्होंने अंजलि भाटी का किरदार निभाया था। सीरीज में सोनाक्षी पहली बार पुलिस की वर्दी में नजर आई थीं। पहली बार ही उन्होंने अपनी इमेज काफी स्ट्रान्ग बना ली थी।
तब्बू
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तब्बू भी दृश्यम में पुलिस की वर्दी में नजर आ चुकी हैं। मूवी में एक्ट्रेस ने आईजी मीरा देशमुख का दमदार किरदार निभाया था। इस किरदार ने सबके दिल पर छाप छोड़ दी थी। आज भी उनका ये किरदार यादगार है।
रानी मुखर्जी
मर्दानी में सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। रानी मुखर्जी ने ये किरदार बड़ी ही खूबसूरती से निभाया था। मूवी में वो खुद ही हीरो की तरह फाइट करती नजर आ रही हैं।
अदिति पोहनकर
बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ से मशहूर हुई ‘पम्मी’ यानी अदिति भी अपनी She वेब सीरीज में पुलिस ऑफिसर भूमिका परदेशी का दमदार किरदार निभा चुकी हैं। सीरीज में वो बड़े-बड़े क्रिमिनल्स को पकड़ती नजर आ रही थीं। इसमें उन्होंने दिखा दिया था कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं।
दीपिका पादुकोण
सिंघम 3 में भी दीपिका ने पहली बार पुलिस कॉप का किरदार निभाया। एक्ट्रेस इसमें ‘लेडी सिंघम’ के किरदार में धांसू एक्शन सीन्स करती नजर आई थीं। मूवी में उनकी खूब तारीफ भी की गई थी। एक्ट्रेस को मूवी के बाद से ‘लेडी सिंघम’ का टाइटल दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के इस कंटेस्टेंट को मिला बेस्ट डिश का खिताब, फैंस बोले- सुपरस्टार…