Tuesday, 16 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

13 साल से एक भी हिट फिल्म नहीं, अकेले 7790 करोड़ की मालकिन, संपत्ति के मामले में इस हीरोइन के आस-पास भी नहीं टिकतीं Deepika-Priyanka

बॉलीवुड की इस हसीन अदाकारा के आगे कोई नहीं है. कमाई के मामले में एक्ट्रेस ने सबको पीछे छोड़ दिया है. 13 साल से एक्ट्रेस ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी, लेकिन इंडिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस है.

india richest actress

India Richest Actress: आज जब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की बात होती है, तो ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और करीना कपूर जैसे नाम सामने आते हैं. ये एक्ट्रेसेस आज खूब नाम कमा रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस इनमें से कोई नहीं है. इस मामले में 90s की एक मशहूर अदाकारा सबसे आगे है. पिछले 13 साल से एक्ट्रेस ने एक भी हिट फिल्म में काम नहीं किया, लेकिन आज वो इंडिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस कहलाती है. संपत्ति के मामले में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री की सारी हीरोइनों को पीछे छोड़ दिया है.

जी ये कोई और नहीं बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जूही चावला है. नेट वर्थ के मामले में जूही सबसे आगे हैं. उनकी ये संपत्ति ज्यादातर उनकी फिल्मों से नहीं, बल्कि उनके और उनके पति जय मेहता के बिजनेस से आई है. जूही चावला का रेड चिलीज प्रोडक्शन हाउस और IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में भी मोटा पैसा है. जूही चावला 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं. आज भले ही वो फिल्मों से दूर हो, लेकिन कमाई में सबसे आगे हैं.

संपत्ति के मामले में सबसे आगे

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के के अनुसार, जूही चावला भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं, जिनकी कुल संपत्ति 7,790 करोड़ रुपये (लगभग 880 मिलियन डॉलर) है. ये आंकड़ा उन्हें न केवल भारत बल्कि दुनिया की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक बनाता है.

सालों से इंडस्ट्री में बनीं जूही चावला अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रहे चुकी हैं. 90 के दशक में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि अब जूही लाइमलाइट और फिल्मी दुनिया से थोड़ी दूर ही दिखती हैं. साल 2009 में एक्ट्रेस ने आखिरी बार हिट फिल्म दी थी. इसके बाद कई फिल्में की लेकिन उतनी कामयाबी नहीं मिल पाई.

First published on: Dec 16, 2025 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.