Kalpana Raghavender: बिग बॉस तेलुगु सीजन 1 कंटेस्टेंट और टॉलीवुड सिंगर कल्पना राघवेंद्र हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती हैं। बीते दिन खबर सामने आई थीं कि कल्पना ने स्लीपिंग पिल्स खाकर सुसाइड करने की कोशिश की है। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। हालांकि बीती शाम उनकी बेटी ने खुलासा किया था कि उन्होंने सुसाइड करने का प्रयास नहीं किया है, बल्कि स्लीपिंग पिल्स की ओवरडोज से ये सब हुआ। साथ ही उनकी बेटी ने ये भी बताया कि आखिर सिंगर क्यों पिल्स खा रही थीं और उन्हें क्या बीमारी है? आइए आपको भी बताते हैं दया ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Ram Gopal Verma की बढ़ी मुश्किलें, चेक बाउंस केस में कोर्ट ने जारी किया वारंट; जमानत खारिज
क्या बोलीं सिंगर की बेटी?
दया ने बयान जारी कर कहा है, ‘मेरी मां एक सिंगर हैं जो एलएलबी और पीएचडी की पढ़ाई कर रही हैं। इसकी वजह से उन्होंने नींद ना आने की बीमारी हो गई। इलाज के लिए डॉक्टर ने उन्हें नींद आने की गोलियां दी। वो थोड़ी ओवरडोज हो गईं, लेकिन ये आत्महत्या का प्रयास नहीं था।’ वहीं उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे परिवार में सब ठीक है। मेरे माता-पिता भी आपस में खुश हैं तो कृपया झूठी अफवाहें ना फैलाएं।
Famous @SingerKalpana suicide attempt
committed suicide by taking heavy dose sleeping tablets
Kalpana stayed at home for two days without husband alone
Police are expressing suspicion on husband
Police are checking Kalpana’s phones & gadgets . #singerkalpanasucide pic.twitter.com/OUqjpnjkm4— Petricia_Journalist (@GodlaPetricia) March 4, 2025
घर में बेहोश मिली थीं कल्पना
बता दें 2 मार्च को कल्पना अपने निजामपेट स्थित घर में बेहोश हालत में पाई गई थीं। वहीं ये घटना सामने तब आई जब अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने देखा कि सिंगर ने पिछले दो दिनों से घर का गेट नहीं खोला है। इस समय उनके पति चेन्नई में थे। वहीं पड़ोसियों ने उनके पति को बुलाया साथ ही पुलिस को भी बुलाया गया और तब जाकर जांच शुरू हुई।
कौन हैं कल्पना?
कल्पना फेमस सिंगर टीएस राघवेंद्र की बेटी हैं। सिंगर कई भाषाओं में गाना गा चुकी हैं। उन्होंने करीब 1500 गाने गाए हैं। वहीं सिंगर तेलुगु बिग बॉस के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ चुकी हैं। सिंगर ने महज पांच साल की उम्र में अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था।
यह भी पढ़ें: Kiara Advani Pregnancy : प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट से 13 करोड़ गंवा सकती हैं कियारा, ‘डॉन 3’से आउट होने की आशंका!