Tejasswi Prakash in Celebrity MasterChef: सोनी चैनल का शो ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। टीवी के फेमस सेलेब्स शो में कुकिंग का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं शो में तेजस्वी प्रकाश की कुकिंग स्किल्स की भी खूब तारीफ की जा रही है। फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना तीनों जज उनकी कुकिंग से इंप्रेस्ड हैं। वहीं एक्ट्रेस ने अब अपने व्लॉग में खुद खुलासा किया है कि उन्होंने इस शो में क्यों पार्टिसिपेट किया है? आइए आपको भी बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam Box Office Report: 5वें दिन भी चला फिल्म का जादू, जानें अब तक की कमाई कितनी?
यूट्यूब पर शेयर किया व्लॉग
तेजस्वी प्रकाश ने यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया है। उस पर उन्होंने हाल ही में सेलेब्रिटी मास्टर शेफ के बारे में बातें साझा की। एक्ट्रेस ने व्लॉग का नाम ‘इनसाइड सेलिब्रिटी मास्टरशेफ! ए डे विद तेजस्वी प्रकाश’ रखा। एक्ट्रेस ने एक क्लिप में खुलासा किया कि वो इस शो में क्यों शामिल हुई हैं।
क्या है शो में शामिल होने का कारण?
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे खाना बहुत पसंद है। साथ ही मुझे खाना बनाने में भी काफी मजा आता है। मैं बहुत शौक से खाना पकाती हूं। खाने से जुड़ी हर चीज मुझे पसंद है, ये ही कारण है कि मैं सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में शामिल हुई।’ एक्ट्रेस ने व्लॉग में अपने जले हुए निशान के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मेरे शरीर पर जलने का निशान अभी भी है। ये बहुत खराब दिख रहा है, लेकिन किचन में कुकिंग करते टाइम ऐसी चोट लग जाती है। हालांकि अभी ये ठीक है और घाव भर भी रहा है। शुरुआत में ये काफी दर्दनाक था।’
शूटिंग के दौरान लगी थी चोट
बता दें शो की शूटिंग के दौरान तेजस्वी का हाथ जल गया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की थी। साथ ही चोट दिखाते हुए लिखा था कि शो चलना चाहिए। वहीं तेजस्वी के हाथ पर चोट का निशान देख फैंस ने भी काफी चिंता जताई थी। साथ ही एक्ट्रेस को ध्यान रखने और शो में अच्छा खेलना की भी सलाह दी थी।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia को एक्स गर्लफ्रेंड Nikki Sharma का मिला सपोर्ट? क्रिप्टिक पोस्ट किया शेयर