Who was Kalabhavan Navas?: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है, यहां फैमस कॉमेडी एक्टर कलाभवन नवस का निधन हो गया है। उन्हें 1 अगस्त 2025 की शाम को चोट्टानिकारा के पास एक होटल के कमरे में अचेत अवस्था में पाया गया है। उन्हें तुरंत पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। उन्होंने अपनी अंतिम सांस 51 साल की उम्र में ली। चलिए जानते हैं कि आखिर कलाभवन नवस कौन थे? और उनके जाने से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को कितना नुकसान हुआ है।
कौन थे कलाभवन नवस?
कलाभवन नवस मलयालम फिल्मों के फेमस एक्टर, कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मिमिक्री आर्टिस्ट स्टेज शो के जरिए की। उन्हें फिल्मों में पहला ब्रेक साल 1995 में आई निर्देशक बालू किरियाथ की फिल्म ‘मिमिक्स एक्शन 500’ में मिला। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। उन्होंने अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें हिटलर ब्रदर्स, जूनियर मैंड्रेक, मट्टुपेट्टी मचान, चंदामामा और थिलाना थिलाना जैसी हिट फिल्में भी शामिल हैं। कलाभवन नवस एक सिंगर भी थे; उन्होंने साल 2012 में फिल्म ‘कोबरा’ में गाना गाया था।
കലാഭവൻ നവാസ് പങ്കുവെച്ച അവസാനത്തെ കുടുംബഫോട്ടോ… ഈ കുടുംബത്തിന് ദൈവം ശക്തി നല്കട്ടെ.#KalabhavanNavas pic.twitter.com/umMfa5qvwH
— Neelakkuyil Entertainments (@Neelakkuyil4u) August 1, 2025
नवस के पिता भी थे एक्टर
कलाभवन नवस का जन्म केरल के वडक्कनचेरी गांव के मुसलमान परिवार में साल 1974 में हुआ। कलाभवन के पिता, अबूबकर, खुद एक थिएटर और फिल्म एक्टर थे। उन्होंने कई मलयालम फिल्मों में काम किया है। वहीं, उनकी मां एक हाउस वाइफ थीं। नवस अपनी मां के काफी ज्यादा करीब थे। इसलिए उन्होंने बतौर एक्टर अपना करियर शुरू करने के बाद अपनी मां के मायके वाले घर, एर्नाकुलम, चले गए थे, जहां वो 20 साल तक रहे थे।
यह भी पढ़ें: Saiyaara का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा बरकरार, दूसरे धड़ाम गिरी विजय की Kingdom
नवस की पत्नी और बच्चे
नवास ने मलयालम एक्ट्रेस रेहाना से शादी की थी। रेहाना ने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है। नवास और रेहाना के 3 बच्चे हैं, जिनका नाम नाहरिन, रिहान और रिदवान है।