पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर और इंफ्लुएंसर सजल मलिक इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं। इंटरनेट पर हर तरफ बस सजल के ही चर्चे हो रहे हैं, लेकिन उनके सुर्खियों में होने की वजह कोई अच्छी नहीं है। बल्कि सजल मलिक का एक कथित अश्लील वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया है, जिसके बाद से हर तरह उनका जिक्र हो रहा है। कई पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर्स के बीते दिनों कथित एमएमएस वीडियो ऑनलाइनक लीक होने की खबरें सामने आई थी और अब इस लिस्ट में सजल मलिक का भी नाम शुमार हो गया है।
यह भी पढ़ें: मैरिज एनिवर्सरी पर पापा बने साउथ एक्टर, शादी के 4 साल बाद घर आई बेटी
सजल मलिक का MMS लीक
दरअसल, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सजल मलिक का जो कथित प्राइवेट वीडियो लीक हुआ है, उसमें उन्हें आपत्तिजनक हालत में दिखाया गया है। सजल के प्राइवेट वीडियो लीक मामले के बाद अब सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी दो हिस्सों में बंट गए है, कुछ उनका सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ ने उनको बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
कौन हैं सजल मलिक?
बता दें कि सजल मलिक पाकिस्तान की एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जो खासतौर पर TikTok, Instagram और Snapchat पर एक्टिव रहती हैं। वो फैशन, मेकअप और लाइफस्टाइल कंटेंट से अपनी पहचान बना चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं और युवा फैंस के बीच उनकी काफी पॉपुलैरिटी है।
सजल मलिक का क्या है कहना?
इंटरनेट पर सजल के अश्लील वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं, कुछ इसे फेक बता रहे हैं। हालांकि ऐसे भी हैं, जिनका कहना है कि ये फेमस होने के लिए किया गया है। हालांकि सच क्या है, वो तो सजल ही जानती है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस मामले में चुप्पी नहीं तोड़ी है। सजल मलिक की तरफ से कथित प्राइवेट वीडियो लीक मामले में पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: एक्स पति के निधन से टूटीं शुभांगी अत्रे, 2 महीने पहले ही लिया था तलाक