Monday, 15 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कौन हैं Owen Cooper? जिन्होंने 15 साल की उम्र में जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का Emmy Award

Who is Owen Cooper Emmy Award 2025: लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में 77वें एमी अवार्ड्स 2025 के दौरान 15 साल के ओवेन कूपर ने इतिहास रच दिया। चलिए जानते हैं कि आखिर ओवेन कूपर कौन है।

Owen Cooper, Emmy Award 2025, Adolescence star, Best Supporting Actor
कौन हैं ओवेन कूपर

Who is Owen Cooper Emmy Award 2025: लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में 77वें एमी अवार्ड्स 2025 का आगाज हुआ। इस इवेंट में कुल 25 कैटेगिरी में अवॉर्ड दिए गए। इस अवॉर्ड शो में शानदार मुमेंट उस वक्त आया जब 15 साल के ओवेन कूपर (Owen Cooper) को लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या टीवी मूवी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड मिला। इसी के साथ ओवेन कूपर अब तक के सबसे कम उम्र के एमी अवार्ड विनर बन गए हैं। उन्हें ये अवॉर्ड नेटफ्लिक्स के हिट ड्रामा ‘एडोलसेंस’ में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मिला है। चलिए जानते हैं कि आखिर ओवेन कूपर कौन है?

अवॉर्ड जीतने पर क्या बोले ओवेन कूपर?

एमी अवॉर्ड जीतने के बाद ओवेन कूपर स्पीच देते हुए कहा कि जब उन्होंने कुछ साल पहले ड्रामा क्लास शुरू की थी, तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे यहां खड़े हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज की रात साबित करती है कि अगर आप अपना ध्यान काम पर रखें और अपने डर को दूर भगाएं, तो कुछ भी मुमकिन हो सकता है। 3 साल पहले मैं कुछ भी नहीं था।

यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2025: बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर दमदार सीरीज तक, जानें किस-किस ने जीता अवॉर्ड; देखें लिस्ट

ओवेन कूपर ने तोड़ा रिकॉर्ड

इतना ही नहीं, ओवेन कूपर ने ये अवॉर्ड जीतते हुए सालों पुराने 2 रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने पहला रिकॉर्ड स्कॉट जैकोबी का तोड़ा, जिन्होंने 1973 में 16 साल की उम्र में एमी अवॉर्ड जीता था। दूसरा रिकॉर्ड माइकल ए. गोर्जियन का तोड़ा, जिन्होंने साल 1994 में 23 साल की उम्र में जीत हासिल की थी।

कौन हैं ओवेन कूपर?

ओवेन कूपर का जन्म इंग्लैंड के वारिंगटन में हुआ था। ओवेन की मां एक केयरटेकर थीं और उनके पिता आईटी में काम करते हैं। ओवेन के दो भाई हैं। एक्टिंग की पढ़ाई करने से पहले वह एक फुटबॉलर बनना चाहते थे। उन्हें साल 2012 में आई ‘द इम्पॉसिबल’ में टॉम हॉलैंड का काम देखने के बाद एक्टिंग करने की प्रेरणा मिली थी।

First published on: Sep 15, 2025 12:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.