Arjun Rampal First Wife: अपनी नई फिल्म धुरंधर को लेकर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल इन दिनों सुर्खियों में हैं. फिल्मों के अलावा अर्जुन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में अर्जुन ने खुलासा किया कि अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमिट्रिएड्स संग सगाई कर ली है. बता दें पहले से ही शादीशुदा अर्जुन 6 साल से गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमिट्रिएड्स संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों के 2 बेटे हैं. लेकिन शादी अबतक नहीं रचाई है. इस बीच अब हर कोई अर्जुन रामपाल की पहली बीवी के बारे में जानना चाहता है. चलिए आपको बताते हैं.
अर्जुन रामपाल की पहली बीवी
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की पहली पत्नी मेहर जेसिया हैं, जो 80 के दशक की मशहूर मॉडल रही हैं. मॉडलिंग की दुनिया में मेहर ने खूब नाम कमाया है. अर्जुन रामपाल भी मॉडलिंग से ही फिल्मों में आए थे. ऐसे में दोनों की शुरुआत मॉडलिंग से ही हुई. अर्जुन रामपाल की पहली पत्नी मेहर जेसिया फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं. साल 1986 में उन्होंने भारत को मिस यूनिवर्स पेजेंट में रीप्रेजेंट किया था. मेहर जेसिया अपने दौर की सुपरमॉडल रह चुकी हैं. उन्होंने माधु सप्रे, फिरोज गुजराल, श्यामोली वर्मा जैसी मॉडल्स के साथ मिलकर भारतीय फैशन को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचाया. इसके अलावा मेहर साल 2006 में आई फिल्म ‘आई सी यू’ को को-प्रोड्यूस भी कर चुकी हैं.
20 साल बाद अचानक ले लिया तलाक
साल 1998 में अर्जुन रामपाल ने मेहर जेसिया से शादी रचाई. दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी. कपल की दो बेटियां महिका और मायरा हैं. लेकिन इनके रिश्ते में फिर अचानक दरार आ गई. लगभग 20 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला लिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया. हालांकि इसकी असली वजह आजतक सामने नहीं आई. कहा जाता है कि अर्जुन का सुजैन खान से लिंकअप था और दोनों सीक्रेटली मिल रहे थे जिससे पत्नी मेहर जेसिया बेहद आहत हुईं. फिर दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए.