Who is Bengali influencer Sofik?: आज के सोशल मीडिया वाले जमाने में कोई भी कभी भी वायरल होकर चर्चा में आ सकता है. कुछ दिनों पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी का एक एमएमएस वीडियो सुर्खियों में था. अभी ये मामला सही ठंडा भी नहीं हुआ था कि इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल होने लगा. इस बार ये वीडियो पश्चिम बंगाल के रहने वाले डिजिटल क्रिएटर सोफिक एसके का है. वीडियो वायरल होते ही सोफिक एसके चर्चा और ट्रेंड में आ गए. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सोफिक एसके कौन हैं और उनके इस वीडियो में क्या है.
15 मिनट 38 सेकेंड का वीडियो
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में सोफिक कथित गर्लफ्रेंड दोस्तू सोनाली के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों का वायरल वीडियो 15 मिनट 38 सेकेंड का है. जैसे ही ये वीडियो ऑनलाइन ट्रेंड हुआ, वैसे ही इंटरनेट पर बवाल मच गया. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लोग इस वीडियो के बारे में बातें करने लगे. देखते ही देखते सोफिक एसके का नाम ऑनलाइन ट्रेंड करने लगा.
यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 की कमाई में आई भारी गिरावट, 6वें दिन बस इतने करोड़ सिमटा कलेक्शन
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. जहां कुछ यूजर्स इस वीडियो को असली बताकर सोफिक की कड़े शब्दों में आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इस वीडियो को डीपफेक और एडिटेड वीडियो बता रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि साइबर फ्रॉड इस तरह की वीडियो वायरल करके इन्फ्लुएंसर को बदनाम करते हैं.
किसिंग वीडियो वायरल
इसके पहले सोफिक और दोस्तू सोनाली का किसिंग वीडियो में सामने आया था. इस वीडियो में सोफिक और दोस्तू सोनाली एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में ‘My Girlfriend’ लिखा था. इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उनका ये किसिंग वीडियो sofik1_sonali नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था.
कौन हैं सोफिक एसके?
सोफिक एसके पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, वो बंगाल के पॉपुलर इन्फ्लुएंसर और डिजिटल क्रिएटर में से एक हैं. इसके अलावा, सोफिक पल्ली ग्राम टीवी के मुख्य कार्यकारी सदस्य हैं. लोगों के बीच सोफिक एसके अपनी कॉमेडी और बंगाली ड्रामा वीडियो के लिए पॉपुलर हैं.